facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं

TCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोन

एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टू​डियो कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब है। इसी तरह का हब सितंबर में न्यूयॉर्क में खोला गया था।

Last Updated- October 10, 2025 | 2:38 PM IST
TCS Jobs
Representational Image

TCS Jobs: दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने शुक्रवार को लंदन में आर्टिफि​शियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टू​डियो लॉन्च करने की घोषणा की। साथ ही कंपनी ने कहा कि वह अगले तीन वर्षों में यूके में 5,000 नए रोजगार पैदा करेगी। TCS पिछले 50 वर्षों से यूके की इंडस्ट्री के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक प्रमुख टेक पार्टनर रही है और टैलेंट को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है। कंपनी ने देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 42,000 जॉब भी पैदा किए हैं।

कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब

एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टू​डियो कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब है। इसी तरह का हब सितंबर में न्यूयॉर्क में खोला गया था। ये डिजाइन हब कंपनी के पेसपोर्ट फैसेलिटी जैसे फ्लैगशिप हब से मिलते-जुलते हैं, जो यूके में नवाचार और क्लाइंट सहयोग को बढ़ावा देने में रणनीतिक भूमिका निभाते हैं और क्षेत्र के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

यूके के निवेश मंत्री जेसन स्टॉकवुड ने कहा, “मैं TCS के मुंबई कैंपस में जाकर उनकी तकनीकी नवाचार को देखा और प्रभावित हुआ। लगभग 150 वर्षों से, टाटा ग्रुप उद्यमिता और परोपकार में नेतृत्व का प्रतीक रहा है। अब जब हम भारत में प्रधानमंत्री के दौरे का जश्न मना रहे हैं, हमने जुलाई में साइन किए गए ट्रेड डील का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का वचन दोहराया। टाटा ग्रुप और TCS जैसे कंपनियां यूके के लिए महत्वपूर्ण निवेशक हैं, जो रोजगार सृजन, आर्थिक वृद्धि और लोगों की जेब में पैसा लाने में योगदान करेंगी।”

जुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुई

यूके प्रधानमंत्री किअर स्टॉरमर के साथ व्यवसायिक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को TCS बनयान पार्क कैंपस का दौरा किया। इस अवसर पर मंत्री स्टॉकवुड ने ऑक्सफोर्ड इकॉनमिक्स की रिपोर्ट लॉन्च की, जिसमें TCS के यूके अर्थव्यवस्था में योगदान का ब्योरा दिया गया।

TCS का यूके में योगदान

ऑक्सफोर्ड इकॉनमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, FY2024 में TCS ने यूके की अर्थव्यवस्था में GBP 3.3 बिलियन का योगदान दिया। कंपनी ने FY2024 में यूके सरकार को कुल £780 मिलियन का टैक्स योगदान किया, जो 20,400 से ज्यादा शिक्षकों के वेतन के बराबर है।
टीसीएस ने आगे कहा कि देश में कंपनी की चल रही निवेश रणनीति का फोकस कई प्रमुख क्षेत्रों पर है। इनमें अपनी डिलीवरी क्षमताओं का विस्तार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के जरिए नवाचार को बढ़ावा देना और टैलेंट इकोसिस्टम को मजबूत करना शामिल है।

TCS शिक्षा संस्थानों और सरकारी पहलों के साथ मिलकर STEM शिक्षा और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दे रही है। कंपनी की पहल ‘पार्टनरिंग फार ​​स्किल्स’ का मकसद 12,000 से ज्यादा लोगों को STEM नौकरियों के लिए दोबारा से स्किल्ड करना है, जो सीधे सरकार की भविष्य के रोजगार की मांगों के अनुरूप कार्यबल कौशल बढ़ाने की योजना के साथ जुड़ा है।

First Published - October 10, 2025 | 2:38 PM IST

संबंधित पोस्ट