facebookmetapixel
तेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी₹230 का लेवल टच करेगा हाल में लिस्टेड शेयर, इश्यू प्राइस से 60% ऊपर; ब्रोकरेज ने कहा – दांव लगाएंदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार का फैसला: सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम जरूरीकम रिस्क, रेगुलर कमाई! एक्सिस डायरेक्ट ने बताए 15 मिडकैप शेयर, जिनकी डिविडेंड यील्ड है सबसे ज्यादाडेट-टू-GDP रेश्यो घटाने पर होगा सरकार का मुख्य फोकस: सीतारमण

TCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोन

एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टू​डियो कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब है। इसी तरह का हब सितंबर में न्यूयॉर्क में खोला गया था।

Last Updated- October 10, 2025 | 2:38 PM IST
TCS
Representational Image

TCS Jobs: दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने शुक्रवार को लंदन में आर्टिफि​शियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टू​डियो लॉन्च करने की घोषणा की। साथ ही कंपनी ने कहा कि वह अगले तीन वर्षों में यूके में 5,000 नए रोजगार पैदा करेगी। TCS पिछले 50 वर्षों से यूके की इंडस्ट्री के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक प्रमुख टेक पार्टनर रही है और टैलेंट को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है। कंपनी ने देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 42,000 जॉब भी पैदा किए हैं।

कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब

एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टू​डियो कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब है। इसी तरह का हब सितंबर में न्यूयॉर्क में खोला गया था। ये डिजाइन हब कंपनी के पेसपोर्ट फैसेलिटी जैसे फ्लैगशिप हब से मिलते-जुलते हैं, जो यूके में नवाचार और क्लाइंट सहयोग को बढ़ावा देने में रणनीतिक भूमिका निभाते हैं और क्षेत्र के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

यूके के निवेश मंत्री जेसन स्टॉकवुड ने कहा, “मैं TCS के मुंबई कैंपस में जाकर उनकी तकनीकी नवाचार को देखा और प्रभावित हुआ। लगभग 150 वर्षों से, टाटा ग्रुप उद्यमिता और परोपकार में नेतृत्व का प्रतीक रहा है। अब जब हम भारत में प्रधानमंत्री के दौरे का जश्न मना रहे हैं, हमने जुलाई में साइन किए गए ट्रेड डील का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का वचन दोहराया। टाटा ग्रुप और TCS जैसे कंपनियां यूके के लिए महत्वपूर्ण निवेशक हैं, जो रोजगार सृजन, आर्थिक वृद्धि और लोगों की जेब में पैसा लाने में योगदान करेंगी।”

जुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुई

यूके प्रधानमंत्री किअर स्टॉरमर के साथ व्यवसायिक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को TCS बनयान पार्क कैंपस का दौरा किया। इस अवसर पर मंत्री स्टॉकवुड ने ऑक्सफोर्ड इकॉनमिक्स की रिपोर्ट लॉन्च की, जिसमें TCS के यूके अर्थव्यवस्था में योगदान का ब्योरा दिया गया।

TCS का यूके में योगदान

ऑक्सफोर्ड इकॉनमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, FY2024 में TCS ने यूके की अर्थव्यवस्था में GBP 3.3 बिलियन का योगदान दिया। कंपनी ने FY2024 में यूके सरकार को कुल £780 मिलियन का टैक्स योगदान किया, जो 20,400 से ज्यादा शिक्षकों के वेतन के बराबर है।
टीसीएस ने आगे कहा कि देश में कंपनी की चल रही निवेश रणनीति का फोकस कई प्रमुख क्षेत्रों पर है। इनमें अपनी डिलीवरी क्षमताओं का विस्तार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के जरिए नवाचार को बढ़ावा देना और टैलेंट इकोसिस्टम को मजबूत करना शामिल है।

TCS शिक्षा संस्थानों और सरकारी पहलों के साथ मिलकर STEM शिक्षा और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दे रही है। कंपनी की पहल ‘पार्टनरिंग फार ​​स्किल्स’ का मकसद 12,000 से ज्यादा लोगों को STEM नौकरियों के लिए दोबारा से स्किल्ड करना है, जो सीधे सरकार की भविष्य के रोजगार की मांगों के अनुरूप कार्यबल कौशल बढ़ाने की योजना के साथ जुड़ा है।

First Published - October 10, 2025 | 2:38 PM IST

संबंधित पोस्ट