facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

काम का हाइब्रिड मॉडल चाह रहीं IT कंपनियां

भारत का 200 अरब डॉलर का आईटी सेवा उद्योग अपने कर्मचारियों से कैसे काम लेगा इस मसले पर बंटा हुआ दिखता है।

Last Updated- May 19, 2024 | 9:32 PM IST
Employees are giving priority to remote working instead of salary

वैश्विक महामारी खत्म होने के बाद से भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) उद्योग के कार्यबल ने पूरी उम्मीद के साथ इंतजार किया है और देखा है कि क्या उन्हें दोबारा ऑफिस लौटना होगा या फिर वे घर से ही काम करते रहेंगे।

भारत का 200 अरब डॉलर का आईटी सेवा उद्योग अपने कर्मचारियों से कैसे काम लेगा इस मसले पर बंटा हुआ दिखता है।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने कर्मचारियों से दफ्तर लौटने के लिए कहा है और कहा है कि ऐसा नहीं होने पर उनके वेरिएबल पे पर असर पड़ेगा।

नैस्डेक में सूचीबद्ध कॉग्निजेंट ने कर्मचारियों से काम पर लौटने या नौकरी गंवाने की चेतावनी दी है। कंपनियों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि भविष्य में काम की प्रकृति हाइब्रिड हो जाएगी।

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि वह काम के हाइब्रिड मॉडल की सुविधा अपने कर्मचारियों को देती रहेगी।

इन्फोसिस के मानव संसाधन विकास विभाग के समूह प्रमुख शाजी मैथ्यू ने कहा, ‘हम कर्मचारियों के स्वेच्छा से काम पर आने की प्रवृत्ति में इजाफा देख रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि काम के हाइब्रिड मॉडल में दफ्तर से काम करना ज्यादा सही है? भारत में करीब 84 फीसदी कर्मचारी जो हमारे डीसी स्थानों (डेवलपमेंट सेंटर) के पास रहते हैं वे हाइब्रिड मॉडल में कार्यालय आ रहे हैं।ष वे सप्ताह में कम से कम एक दिन दफ्तर से काम करते हैं।’

इन्फोसिस ने अपने कर्मचारियों को अधिक सहूलियत देते हुए उनके घर के पास भी कार्यालय खोले हैं। बीते वर्षों में कंपनी ने इंदौर, नागपुर, हुबली, विशाखापत्तनम, कोयंबत्तूर, मुंबई और नोएडा में नए दफ्तर खोले हैं।

मैथ्यू ने समझाया, ‘कार्य के इस हाइब्रिड मॉडल का मकसद कर्मचारियों के बीच सामाजिक पूंजी का निर्माण और उसे बरकरार रखने से सहयोग, नवोन्मेष और आत्मविश्वास भी बढ़ाने में मदद करेगा।’

इन्फोसिस (Infosys) ने अभी तक अपने कर्मचारियों के दफ्तर आने के लिए कोई दिन तय नहीं किया गया है मगर अन्य कंपनियां चाहती हैं कि कर्मचारी सप्ताह में कम से कम तीन दिन जरूर दफ्तर से काम करें।

कर्मचारियों से दफ्तर आकर काम करने का निर्देश देने वाली टीसीएस ने भी काम के हाइब्रिड मॉडल को पूरी तरह खत्म नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने कर्मचारियों से यह जरूर कहा है कि दफ्तर से काम नहीं करने पर उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अगर कोई कर्मचारी बेहतर काम कर रहा है और किसी कारणवश वह दफ्तर नहीं आ पा रहा है तथा उसे उसके लीडर का भी सहयोग मिल रहा है तो वह घर से काम करने का फायदा ले सकता है। मगर काम में भी कुछ खास नहीं करना और दफ्तर भी नहीं आने पर उसे तिमाही में मिलने वाली वेरिएबल पे पर असर डाल सकती है।’

एचसीएल टेक (HCL Tech) ने भी कहा कि वह अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन दफ्तर से काम करने के लिए कह रही है।

First Published - May 19, 2024 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट