facebookmetapixel
ICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयल

Dell, HP समेत वै​श्विक दिग्गज भारत में कंप्यूटर बनाएंगी, PLI में दिखाई दिलचस्पी

पीएलआई 2.0 के तहत आए कुल 32 आवेदनों में से करीब 8 कंपनियों ने इस योजना में शामिल की गई नई हाइब्रिड श्रेणी के अंतर्गत आवेदन किया है।

Last Updated- August 30, 2023 | 10:11 PM IST
PLI

आईटी हार्डवेयर के लिए बदलकर लाई गई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए दुनिया भर की कंपनियां कतार लगा रही हैं। सरकार की इस योजना के तहत कुल 32 कंपनियों ने देश में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी), लैपटॉप, टैबलेट, सर्वर तथा एज कंप्यूटर उपकरण बनाने के लिए आवेदन किया है। इनमें डेल, ह्यूलेट पैकर्ड (एचपी), फॉक्सकॉन, आसुस, एसर और फ्लेक्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।

फॉक्सकॉन ने अपनी सहायक इकाई के जरिये पीएलआई के लिए आवेदन किया है। इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख थी। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अ​श्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना से अगले 6 साल में 3.35 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की उम्मीद है। पीएलआई 2.0 के तहत आए कुल 32 आवेदनों में से करीब 8 कंपनियों ने इस योजना में शामिल की गई नई हाइब्रिड श्रेणी के अंतर्गत आवेदन किया है।

Also read: सरकार के इस प्लान से Laptop-Tablet आयात पर लगी रोक! अब मिली 31 अक्टूबर तक की राहत

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि करीब 25 आवेदन स्थानीय कंपनियों से आए हैं। आवेदन करने वाली भारतीय कंपनियों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज, ऑप्टिमस टेलीकम्युनिकेशन और सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस आदि शामिल हैं।

संशोधित योजना में उपकरणों को देश में ही बने कलपुर्जों के साथ असेंबल करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की बात है। स्थानीय स्तर पर तैयार प्रोसेसर के साथ हार्डवेयर असेंबल करने वाली कंपनियों को वृद्धिशील बिक्री का 3 फीसदी प्रोत्साहन के तौर पर दिया जा सकता है। कुल मिलाकर 8 से 9 फीसदी प्रोत्साहन मिल सकता है।

वैष्णव ने कहा कि इस अतिरिक्त प्रोत्साहन से उत्पादन में 35 से 48 फीसदी मूल्यवर्धन स्थानीय स्तर पर होगा। उन्होंने कहा कि कई कंपनियों ने अपनी स्थानीय डिजाइन प्रक्रिया भी तेज की है, जिससे मूल्यवर्धन और भी बढ़ जाएगा। आज दोपहर 2 बजे तक इस योजना के तहत 88 कंपनियों ने पंजीकरण कराया था। इसलिए मंत्रालय को उम्मीद है कि मध्यरात्रि तक कई और कंपनियां अपने पंजीकरण को आवेदन में बदल सकती हैं।

वैष्णव ने कहा, ‘देश में पीसी, लैपटॉप और सर्वर बनाने के लिए प्रतिक्रिया बहुत उत्साह भरी है। आवेदन करने वाली सभी कंपनियां तेजी से उत्पादन करने तथा मौजूदा उत्पादन को बढ़ाने में जुट गई हैं। इस योजना के लिए हमारा आवंटन 17,000 करोड़ रुपये था। लेकिन हमें इससे बहुत अधिक राशि के प्रस्ताव मिले हैं।’

यह योजना पहली बार 2021 में शुरू की गई थी मगर कम प्रोत्साहन तथा महामारी में कंप्यूटर उपकरणों की मांग में आई तेजी के बाद मांग घटने से इसे ठंडी प्रतिक्रिया मिली। इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई में योजना में थोड़ा बदलाव किया। योजना के लाभ के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों में केवल 3 ही पहले साल जरूरी लक्ष्य पूरा कर पाई थीं। इस बार योजना का बजट पहले तय किए गए 7,325 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 17,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Also read: Laptop के आयात पर रोक की आशंका से घिरा नेहरू प्लेस का बाजार

वैष्णव ने जोर देकर कहा कि किसी भी आईटी हार्डवेयर कंपनी ने सरकार के साथ बातचीत के दौरान नई आयात लाइसेंसिंग नीति पर चिंता नहीं जताई। उन्होंने कहा, ‘हमने आवेदकों से पूछा कि आयात प्रबंधन नीति से कोई चिंता तो नहीं है। उनमें से किसी को कोई चिंता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इस योजना से 75,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। वैष्णव ने कहा, ‘डिक्सन नोएडा में कारखाना बनाएगी, जिसमें करीब 20,000 कर्मचारी होंगे। कंपनी निर्माण कार्य पूरा कर चुकी है और जल्द ही उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा।’

पिछले साल की दूसरी छमाही से भारत में पीसी की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही में पीसी बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन) सालाना 30.1 फीसदी घटकर सिर्फ 29.9 लाख इकाई रह गया।

बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से एचपी 33.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। इसके बाद लेनोवो, डेल टेक्नोलॉजीज, एसर ग्रुप और आसुस आती हैं।
पिछली बार की योजना में भगवती प्रोडक्ट्स, डेल इंटरनैशनल सर्विसेज और नेटवेब टेक्नोलॉजीज को प्रोत्साहन के लिए मंजूरी मिली थी। भगवती प्रोडक्ट्स के लिए 5.30 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

First Published - August 30, 2023 | 8:47 PM IST

संबंधित पोस्ट