फिनटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज अपना नाम बदलकर एवेन्यूजएआई कर रही है। कंपनी अब भुगतान और डिजिटल बुनियादी ढांचा क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित कार्यक्रमों पर ध्यान देने की योजना बना रही है। गांधीनगर की इस कंपनी के मौजूदा संयुक्त प्रबंध निदेशक विश्वास पटेल को पदोन्नत करके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी बनाया जाएगा। पटेल रोजमर्रा के कामकाज पर नजर रखेंगे और कंपनी की रणनीतिक योजनाओं को लागू करने का काम करेंगे तथा सीधे निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी ने 11 दिसंबर, 2025 से पांच साल के लिए निहारिका वोरा को अतिरिक्त महिला निदेशक (गैर-कार्यकारी, स्वतंत्र) के तौर पर नियुक्त किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस रीब्रांडिंग से वह एआई आधारित सेवाओं वाले क्षेत्रों में कारोबार हासिल कर सकेगी। इन सेवाओं में फैसला लेना, विश्लेषण, स्वचालन वगैरह शामिल हैं।
इन्फीबीम एवेन्यूज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विशाल मेहता ने कहा, ‘आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस हमारी मूल्य श्रृंखला के लगभग हर स्तर को मजबूती देगी – ऑथराइजेशन और रूटिंग से लेकर धोखाधड़ी का पता लगाने, क्रेडिट स्कोरिंग, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, क्लाउड तकनीक और बड़े स्तर वाले आर्किटेक्चर तक।’ मेहता चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के तौर पर कंपनी के निदेशक मंडल की कमान संभालते रहेंगे।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह रीब्रांडिंग एवेन्यूजएआई को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एआई संचालित डिजिटल भुगतान कंपनी के रूप में स्थापित करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। वैश्विक स्तर पर कंपनी संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ओमान जैसे बाजारों में काम करती है।