facebookmetapixel
12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत

IPL 2024: Airtel और Vi ने प्रीपेड यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किए! अब मिलेगा कम पैसों में ज्यादा डेटा

एयरटेल ने 49 रुपये और 99 रुपये के पैक की कीमत कम कर दी है, जबकि Vi ने अलग-अलग प्लान पर डिस्काउंट और डेटा ऑफर पेश किए हैं।

Last Updated- March 22, 2024 | 6:08 PM IST
5G spectrum auctions: Airtel buys 97 MHz spectrum worth Rs 6,857 crore in auction

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने शुक्रवार से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीज़न के लिए प्रीपेड यूजर्स के लिए कई डिस्काउंट, टैरिफ चेंज और अतिरिक्त डेटा की घोषणा की।

एयरटेल और Vi ने आईपीएल 2024 के लिए कम कीमत वाले डेटा पैक पेश किए हैं। एयरटेल ने 49 रुपये और 99 रुपये के पैक की कीमत कम कर दी है, जबकि Vi ने अलग-अलग प्लान पर डिस्काउंट और डेटा ऑफर पेश किए हैं। टेलीकम्युनिकेशन अधिकारियों ने कहा, “आईपीएल सीज़न में हमेशा नए प्लान देखने को मिलते हैं। लेकिन 5G के आने से यूजर्स का डेटा इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। नए पैकेज इन्हीं सब चीजों को देखते हुए पेश किए गए हैं।”

एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 49 रुपये वाला प्लान अब 29 रुपये में और 99 रुपये वाला प्लान अब 79 रुपये में मिलेगा। दोनों प्लान में प्रति दिन 20GB डेटा मिलेगा। एयरटेल डिजिटल टीवी ने आईपीएल प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी भी की है।

Also Read: Bharati Hexacomm IPO: एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री, एयरटेल की कंपनी के आईपीओ के लिए SEBI ने दी मंजूरी

Vi चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रहा है। ये ऑफर ₹3,199 तक के रीचार्ज पैक पर उपलब्ध हैं। कंपनी 181 रुपये के पैक पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त रोजाना डेटा और 75 रुपये के पैक पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रही है, जिसमें प्रतिदिन 1.5 GB की लिमिट है।

Vi ने आईपीएल सीज़न की अवधि के लिए 699 रुपये से लेकर 3,199 रुपये तक के प्लान पर 50-100 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट की घोषणा करके कई प्रीपेड प्लान की कीमत भी कम कर दी है। कंपनी ने कहा कि विशेष रूप से Vi ऐप के माध्यम से उपलब्ध ये ऑफर 1 अप्रैल 2024 तक वैध रहेंगे।

First Published - March 22, 2024 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट