facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

IOC ने यूएई से LNG आयात के लिए 14 साल का समझौता किया

समझौते की कीमत 7-9 अरब डॉलर, 2026 से हर साल 12 लाख टन एलएनजी आपूर्ति होगी, बीपीसीएल और टोटाल एनर्जीज ने भी दीर्घावधि अनुबंध किए

Last Updated- February 13, 2025 | 10:24 PM IST
IOC

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एलएनजी आयात करने के लिए 14 साल का दीर्घावधि समझौता किया है। गुरुवार को इंडिया एनर्जी वीक के दौरान हुए इस अनुबंध की कीमत 7 से 9 अरब डॉलर के बीच है। इससे आईओसी को 2026 से हर साल यूएई से 12 लाख टन सालाना एलएनजी मिलेगी।

इस दौरान बीपीसीएल ने भी एडनॉक के साथ एलएनजी के लिए सावधि खरीद समझौता किया है। इसके तहत उसे अप्रैल 2025 से 5 साल तक 24 लाख टन एलएनजी मिलेगी। इस समझौते को आपसी सहमति से और 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकेगा।

वहीं फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोटाल एनर्जीज ने भी गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीपीएससी) को 2026 से 10 साल तक सालाना 4 लाख टन एलएनजी बेचने के लिए समझौता किया है। एक बयान में कहा गया है, ‘टोटाल एनर्जीज और जीएसपीसी ने 2026 से शुरू हो रहे 10 साल के दीर्घावधि बिक्री और खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर की घोषणा की है।’ इसकी आपूर्ति प्राथमिक रूप से जीएसपीसी के औद्योगिक ग्राहकों को की जाएगी। साथ ही घरेलू इस्तेमाल के लिए, कारोबारियों और कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) से चलने वाले वाहनों जैसे ऑटोरिक्शा को आपूर्ति के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

एक अन्य महत्त्वपूर्ण कदम के तहत सरकार मीठी ज्वार का इस्तेमाल बॉयोएथनॉल उत्पादन में करने की दिशा में भी काम कर रही है। नैशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआई) कानपुर ने इसकी क्षमता की जांच की है और अब वह इस तकनीक को व्यापक रूप देने के लिए औद्योगिक साझेदार की तलाश में है। बीपीसीएल ने उत्पादन व्यवस्था विकसित करने, किसानों के क्षमता निर्माण और मूल्य श्रृंखला के साझेदारों को लाने के लिए एनएसआई के साथ साझेदारी की है। यह जूस आधारित बायोएथनॉल उत्पादन और लागत आकलन के लिए मीठी ज्वार के प्रयोग पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

First Published - February 13, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट