facebookmetapixel
एनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉस

सिएट को निवेश से रफ्तार

Last Updated- December 05, 2022 | 9:42 PM IST

देश में वाहनों का बाजार गर्म होते ही टायर कंपनियों की रफ्तार भी तेज हो रही है।


इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सिएट टायर्स ने भी बाजार में जबर्दस्त गुंजाइश देखकर 2 नए संयंत्र शुरू करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी इनमें लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।सिएट ने इस निवेश के जरिये ढाई साल में संयंत्र खोलने का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी अच्छी खासी रकम खर्च करेगी।सिएट के मुख्य कार्यकारी पारस के चौधरी ने बताया, ‘हम ढाई साल के भीतर दो नए संयंत्र लगाएंगे।


इनमें एक संयंत्र में रेडियल टायर बनाए जाएंगे और दूसरे में नॉन रेडियल टायरों का निर्माण होगा।’चौधरी ने बताया कि कुल निवेश में से 550 करोड़ रुपये रेडियल संयंत्र में लगाए जाएंगे। नॉन रेडियल संयंत्र के लिए कंपनी ने 350 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। बाकी निवेश अनुसंधान एवं विकास में किया जाएगा।


कंपनी नॉन रेडियल टायरों के लिए मुंबई के पास अंबरनाथ में संयंत्र लगाएगी। लेकिन रेडियल टायरों के संयंत्र के लिए जगह का फैसला अभी नहीं किया गया है। इसके लिए गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में 4 से 6 हफ्तों में फैसला कर दिया जाएगा। नए संयंत्र शुरू होते ही कंपनी के टायर उत्पादन में सालाना डेढ़ करोड़ यूनिट का इजाफा हो जाएगा।


विदेशी सहयोगसिएट ने रेडियल टायरों के निर्माण में आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए तमाम अंतरराष्ट्रीय टायर कंपनियों के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है। इस तालमेल और  नाम के बारे में 2-3 महीने में ऐलान किए जाने के आसार हैं।कंपनी ने आज ही अपनी नई ब्रांडिंग नीति का भी खुलासा किया, जिसमें नया लोगो भी शामिल है। सिएट की स्थापना 1958 में हुई थी और उसके बाद से ब्रांड में बदलाव पहली बार किया गया है। इसके साथ ही दौड़ता हुआ गैंडा और जुमला ‘बॉर्न टफ’ लोगो में से हटा दिया गया है।

First Published - April 16, 2008 | 1:36 AM IST

संबंधित पोस्ट