facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

Infosys को मिला ₹14,000 करोड़ का ऑर्डर, NHS के लिए बनाएगी नया वर्कफोस मैनजमेंट सिस्टम

यह नया सिस्टम इंग्लैंड और वेल्स में एनएचएस के 19 लाख कर्मचारियों के पेरोल मैनेजमेंट का काम जारी रखेगा

Last Updated- October 14, 2025 | 5:23 PM IST
Infosys Q3FY26 Results:

भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) ने मंगलवार को बताया कि उसे एनएचएस बिजनेस सर्विसेज अथॉरिटी (NHSBSA) से 1.2 अरब पाउंड (लगभग 14,137 करोड़ रुपये) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट एक नया वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम डेवलप करने के लिए किया गया है।

ESR सिस्टम की जगह लेगा

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 15 साल की इस साझेदारी के तहत, इंफोसिस “फ्यूचर एनएचएस वर्कफोर्स सॉल्यूशन” नाम से एक डेटा-आधारित वर्कफोर्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म तैयार करेगी, जो मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक स्टॉफ रिकॉर्ड (ESR) सिस्टम की जगह लेगा।

यह नया सिस्टम इंग्लैंड और वेल्स में एनएचएस के 19 लाख कर्मचारियों के पेरोल मैनेजमेंट का काम जारी रखेगा। यह सिस्टम हर साल 55 अरब पाउंड से ज्यादा के वेतन भुगतान को कवर करता है।

Also Read: संवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी

Infosys बनाएगा नया वर्कफोर्स सॉल्यूशन

इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, “एनएचएस (NHS) ब्रिटेन में जीवन का आधारस्तंभ है, जो हर दिन लाखों लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करता है। हमें गर्व है कि NHSBSA ने हमें ‘फ्यूचर वर्कफोर्स सॉल्यूशन’ के माध्यम से इस परिवर्तनकारी पहल को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी है।”

उन्होंने आगे कहा, “डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में हमारे व्यापक अनुभव और हमारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म इंफोसिस टोपाज (Infosys Topaz) की मदद से हम एक ऐसा साल्यूशन तैयार करेंगे, जो न केवल वर्तमान में कार्यक्षमता बढ़ाएगा, बल्कि एनएचएस को भविष्य के लिए भी सशक्त बनाएगा।”

भविष्य के लिए तैयार करना है वर्कफोर्स

‘फ्यूचर एनएचएस वर्कफोर्स सॉल्यूशन’ एनएचएस की 10-वर्षीय हेल्थ प्लान के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य एक आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स तैयार करना है। इसके तहत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर कार्यक्षमता बढ़ाने और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को मरीजों की देखभाल पर अधिक ध्यान देने का अवसर देने की योजना है।

NHSBSA के सीईओ माइकल ब्रॉडी ने कहा, “नया मैनेजमेंट सिस्टम लागू करना 10-वर्षीय हेल्थ प्लान के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साल्यूशन केवल मौजूदा ईएसआर (ESR) सिस्टम को बदलने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स तैयार करने में एक रणनीतिक भूमिका निभाएगा।”

First Published - October 14, 2025 | 5:20 PM IST

संबंधित पोस्ट