facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन करेगी योगी सरकार 

Last Updated- January 10, 2023 | 8:01 PM IST
UP CM Yogi

उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए विदेशों और देश के कई राज्यों में रोड शो करने बाद योगी सरकार अब प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर भी इसका आयोजन करेगी। अगले सप्ताह से प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो की शुरुआत होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 15 जनवरी के 2 फरवरी के बीच इन रोड शो का आयोजन करेगा। प्रदेश के आठ प्रमुख मंडलों के मुख्यालयों पर यह रोड शो आयोजित होंगे। इसके लिए विभिन्न औद्योगिक संगठनों से सहयोग लिया जाएगा।

यूपीसीडा अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) के मद्देनजर निवेश के इच्छुक उद्यमियों, कारोबारियों और औद्योगिक समूहों से एमओयू साइन करने के लिए अब मंडल मुख्यालयों पर रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर मंडल मुख्यालयों पर रोड शो के आयोजन का फैसला किया है। प्रत्येक रोड शो के मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले ही उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का संशोधित लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य की पूर्ति पहले ही की जा चुकी है। तमाम बड़े औद्योगिक समूहों ने निवेश के लिए प्राधिकरण प्रबंधन से एमओयू साइन कर लिया है।

यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी का कहना है कि यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार एकड़ से अधिक का लैंड बैंक हैं। हम अब तक विभिन्न संस्थानों से 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े एमओयू कर चुके हैं। उन्ने कहा कि प्राधिकरण के पास एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है।

यूपीसीडा के मुताबिक सबसे पहले 15 जनवरी को प्रयागजराज मंडल में, 16 जनवरी को वाराणसी मंडल और 19 जनवरी को आगरा मंडल में रोड शो का आयोजन होगा। जबकि मेरठ मंडल में 20 जनवरी, कानपुर मंडल में 22 जनवरी व 23 जनवरी को अयोध्या मंडल में निवेशकों की जुटान होगी। बरेली मंडल में रोड शो 24 जनवरी को और झांसी मंडल में 2 फरवरी को आयोजित होगा।

विदेशों में बीते महीने रोड शो की सफलता के बाद प्रदेश सरकार इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में रोड शो का आयोजन कर रही है। हाल ही में मुंबई व चेन्नई में रोड शो आयोजित किए गए थे।

First Published - January 10, 2023 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट