facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन करेगी योगी सरकार 

Last Updated- January 10, 2023 | 8:01 PM IST
UP CM Yogi

उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए विदेशों और देश के कई राज्यों में रोड शो करने बाद योगी सरकार अब प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर भी इसका आयोजन करेगी। अगले सप्ताह से प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो की शुरुआत होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 15 जनवरी के 2 फरवरी के बीच इन रोड शो का आयोजन करेगा। प्रदेश के आठ प्रमुख मंडलों के मुख्यालयों पर यह रोड शो आयोजित होंगे। इसके लिए विभिन्न औद्योगिक संगठनों से सहयोग लिया जाएगा।

यूपीसीडा अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) के मद्देनजर निवेश के इच्छुक उद्यमियों, कारोबारियों और औद्योगिक समूहों से एमओयू साइन करने के लिए अब मंडल मुख्यालयों पर रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर मंडल मुख्यालयों पर रोड शो के आयोजन का फैसला किया है। प्रत्येक रोड शो के मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले ही उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का संशोधित लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य की पूर्ति पहले ही की जा चुकी है। तमाम बड़े औद्योगिक समूहों ने निवेश के लिए प्राधिकरण प्रबंधन से एमओयू साइन कर लिया है।

यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी का कहना है कि यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार एकड़ से अधिक का लैंड बैंक हैं। हम अब तक विभिन्न संस्थानों से 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े एमओयू कर चुके हैं। उन्ने कहा कि प्राधिकरण के पास एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है।

यूपीसीडा के मुताबिक सबसे पहले 15 जनवरी को प्रयागजराज मंडल में, 16 जनवरी को वाराणसी मंडल और 19 जनवरी को आगरा मंडल में रोड शो का आयोजन होगा। जबकि मेरठ मंडल में 20 जनवरी, कानपुर मंडल में 22 जनवरी व 23 जनवरी को अयोध्या मंडल में निवेशकों की जुटान होगी। बरेली मंडल में रोड शो 24 जनवरी को और झांसी मंडल में 2 फरवरी को आयोजित होगा।

विदेशों में बीते महीने रोड शो की सफलता के बाद प्रदेश सरकार इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में रोड शो का आयोजन कर रही है। हाल ही में मुंबई व चेन्नई में रोड शो आयोजित किए गए थे।

First Published - January 10, 2023 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट