facebookmetapixel
सर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचर

मेटलर्जिकल कोक के आयात पर वाणिज्य विभाग और इस्पात मंत्रालय के बीच खींचतान जारी, लागत में बढ़ोतरी की आशंका

विभाग ने कहा, ‘ये सिफारिशें वाणिज्य विभाग के पास विचाराधीन हैं। वाणिज्य विभाग ने 28 मई 2024 को हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया।

Last Updated- June 04, 2024 | 9:02 AM IST
Rathi Steel And Power Q1 Results

Import quota on Metallurgical Coke: कम राख वाले मेटलर्जिकल कोक के आयात की मात्रा सीमित करने के मुद्दे पर इस्पात मंत्रालय और वाणिज्य विभाग के बीच खींचतान जारी है। मेटलर्जिकल कोक इस्पात के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला प्रमुख कच्चा माल है।

इस्पात मंत्रालय ने पिछले सप्ताह लिखे गए एक पत्र में वाणिज्य विभाग से आग्रह किया है कि वह कच्चे माल के आयात की मात्रा तय करने के बारे में व्यापार उपचार महानिदेशालय की हालिया सिफारिशों को स्वीकार न करे। मंत्रालय ने कहा कि आयात प्रतिबंध लागू किए जाने से न केवल उत्पादन और डाउनस्ट्रीम उद्योगों के लिए आपूर्ति बाधित होगी, बल्कि इस्पात की लागत भी बढ़ जाएगी। यह इस्पात उद्योग के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि उद्योग ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार के दृ​ष्टिकोण के अनुरूप काफी निवेश किए हैं।

इस्पात मंत्रालय ने महानिदेशालय की जांच के अंतिम निष्कर्ष पिछले सप्ताह आने के बाद यह अनुरोध किया है। महानिदेशालय ने 18 फीसदी से कम राख वाले मेटलर्जिकल कोक के आयात पर एक साल के लिए मात्रात्मक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। जांच अवधि के दौरान इसके आयात में अचानक तेज वृद्धि दर्ज की गई थी।

वा​णिज्य विभाग ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के एक सवाल के जवाब में कहा कि महानिदेशालय ने इस्पात, पिग आयरन, एलॉय स्टील एवं अन्य डाउनस्ट्रीम उद्योगों पर इसके प्रभाव का भी आकलन किया है। आकलन में पाया गया कि इस प्रतिबंध का डाउनस्ट्रीम उद्योगों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

विभाग ने कहा, ‘ये सिफारिशें वाणिज्य विभाग के पास विचाराधीन हैं। वाणिज्य विभाग ने 28 मई 2024 को हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया। विभाग सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों की व्यापक जांच और इस्पात मंत्रालय सहित विभिन्न हितधारकों की बातों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा।’

इस बाबत जानकारी के लिए इस्पात मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।

व्यापार उपचार महानिदेशालय की सिफारिशों को विदेश व्यापार महानिदेशालय अ​धिसूचित कर देता है तो हर साल 28.5 लाख टन मेटलर्जिकल कोक का ही आयात हो पाएगा।

पिछले सप्ताह पांच कंपनियों- बिड़ला कोक, जिंदल कोक, सौराष्ट्र फ्यूल्स, वेदांत माल्को एनर्जी और वीजा कोक ने आरोप लगाया था कि भारत में बड़ी मात्रा में आयात किए जाने वाले मेटलर्जिकल कोक से घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है।

First Published - June 3, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट