facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Smartphone market: तिमाही में स्मार्टफोन बाजार का मूल्य 12 प्रतिशत बढ़ा

3% वॉल्यूम वृद्धि और 12% मूल्य वृद्धि; सैमसंग, ऐपल और वीवो शीर्ष पर, ओपो सबसे तेज़ी से बढ़ता ब्र

Last Updated- November 01, 2024 | 10:14 PM IST
Govt cuts import duty on smartphone components, spare parts to 10% from 15% अंतरिम बजट से पहले मोबाइल के पुर्जों पर आयात शुल्क घटा, एनालिस्ट ने बताया क्या होगा असर

कैलेंडर वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान देश में स्मार्टफोन का वॉल्यूम पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत तक बढ़ गया जबकि इसका मूल्य सालाना आधार पर 12 प्रतिशत तक बढ़कर किसी भी तिमाही के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया। शोध कंपनी काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट ने यह जानकारी दी। मूल्य में यह वृद्धि प्रीमियम श्रेणी की ओर रुख करने से हुई। मात्रा में वृद्धि पिछले साल के मुकाबले त्योहारी सीजन की जल्द शुरुआत बोने से हुई।

मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने सक्रिय रूप से वितरण चैनलों को भर दिया और यह सुनिश्चित किया कि खुदरा विक्रेता त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में अपेक्षित उछाल के लिए ठीक से तैयार रहें। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में त्योहारी बिक्री धीमी रफ्तार से शुरू हुई।

तिमाही के दौरान डीलरों को भेजी जाने वाली कुल खेप में 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 81 प्रतिशत के सर्वकालिक शीर्ष स्तर तक पहुंच गई। यह हिस्सेदारी 10,000 से 15,000 रुपये (120 से 240 डॉलर) वाली श्रेणी में 93 प्रतिशत तक के स्तर तक पहुंची ।

काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा, ‘बाजार तेजी से मूल्य से जुड़ी वृद्धि की ओर बढ़ रहा है। इसे प्रीमियम श्रेणी के रुख से बढ़ावा मिलता है जो ईएमआई की जोरदार पेशकश और ट्रेड-इन से बढ़ी है।’ सैमसंग अपनी प्रमुख गैलेक्सी एस सीरीज को प्राथमिकता दे रहा है और अपने मूल्य संचालित पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। वह मूल्य के लिहाज से 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में आगे है।

यह ब्रांड ऐ सीरीज में अपने मिड-रेंज और किफायती प्रीमियम मॉडल में गैलेक्सी एआई खूबियों को भी शामिल कर रहा है जिससे उपभोक्ताओं महंगी श्रेणी में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। मूल्य के लिहाज से 22 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ऐपल कोरिया के अपने प्रतिस्पर्धी से कुछ ही पीछे है और साथ ही वह छोटे शहरों में जोरदार तरीके से विस्तार कर रही है। त्योहारी सीजन से पहले आईफोन 15 और आईफोन 16 की डीलरों को भेजी जाने वाली दमदार खेपों से ऐपल के प्रदर्शन को बढ़ावा मिला है।

शोध विश्लेषक शुभम सिंह ने कहा, ‘साल 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान ओईएम और चैनलों दोनों ने ही बिक्री के कई कार्यक्रम आयोजित किए थे। इनमें इनके संग-संग ऑफलाइन अभियान भी शामिल किए गए थे जिससे कुछ ओईएम को मौजूदा स्टॉक निपटाने में मदद मिली।’ वीवो ने साल भर स्टॉक का अच्छा स्तर बरकरार रखा जिससे उसे पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत वृद्धि के साथ देश के स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद मिली।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर संतुलित रूप से अपना ध्यान केंद्रित करने के कारण श्याओमी ने सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। पिछले साल की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ओपो शीर्ष पांच ब्रांड में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड के रूप में उभरा।

First Published - November 1, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट