facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

गिरावट में Tata Steel, SAIL समेत इन 5 दिग्गज स्टील शेयरों पर क्या करें? देखें टेक्निकल चार्ट

अमेरिकी टैरिफ का असर: मेटल शेयरों में गिरावट, निवेशक टेंशन में

Last Updated- February 11, 2025 | 4:07 PM IST
Vehicle companies protest against security duty on steel import, differences over self-reliance वाहन कंपनियों का स्टील आयात पर सुरक्षा शुल्क का विरोध, आत्मनिर्भरता को लेकर मतभेद

मंगलवार का दिन भारतीय मेटल कंपनियों के लिए भारी साबित हुआ। खासकर स्टील कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। इसकी वजह थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, जिन्होंने स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर 25% टैरिफ लगाने की बात कही है। रविवार को ट्रंप ने कहा कि यह टैरिफ “सब पर” लागू होगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कब से शुरू होगा, लेकिन उन्होंने इस हफ्ते और भी टैरिफ लगाने की बात कही है।

अमेरिका की इस धमकी के बाद जर्मनी ने अमेरिकी सामान पर एक्स्ट्रा टैरिफ की चेतावनी दी है। वहीं, चीन भी इस हफ्ते अपने टैरिफ लागू करने वाला है। अब डर इस बात का है कि कहीं ये टैरिफ वॉर बड़ा रूप न ले ले।

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी का कहना है कि इन टैरिफ्स से महंगाई बढ़ सकती है और भारत में ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला भी रुक सकता है।

निफ्टी मेटल इंडेक्स का हाल:

निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 2% की गिरावट आई और यह NSE का सबसे कमजोर इंडेक्स रहा। वेदांता, SAIL, टाटा स्टील, जिंदल स्टील और JSW स्टील के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

स्टील कंपनियों के शेयरों का तकनीकी विश्लेषण

निफ्टी मेटल इंडेक्स

मौजूदा कीमत: 8,213.55
गिरावट की आशंका: 13.92%
सपोर्ट लेवल: 8,040 और 7,950
रेजिस्टेंस लेवल: 8,700

अगर इंडेक्स 8,380 के नीचे टिकता है, तो ये 8,040 और फिर 7,950 तक गिर सकता है। अगर ये लेवल टूटता है, तो यह 7,070 तक लुढ़क सकता है।

टाटा स्टील

मौजूदा कीमत: ₹130.20
गिरावट की आशंका: 1.92%
सपोर्ट लेवल: ₹131.20 और ₹127.70
रेजिस्टेंस लेवल: ₹136.80

टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार को अपनी 50-DMA लाइन के ऊपर बंद हुआ था, लेकिन आज यह ₹131 के नीचे आ गया। अगर गिरावट जारी रही, तो यह ₹127.70 तक गिर सकता है।

SAIL

मौजूदा कीमत: ₹99.95
गिरावट की आशंका: 5.95%
सपोर्ट लेवल: ₹102.20
रेजिस्टेंस लेवल: ₹111.70
SAIL का शेयर लगातार ₹111.70 के रेजिस्टेंस को पार करने में नाकाम हो रहा है। अगर यह ₹102.20 के नीचे जाता है, तो ₹94 तक फिसलने की संभावना है।

वेदांता

मौजूदा कीमत: ₹421.30
गिरावट की आशंका: 14.5%
सपोर्ट लेवल: ₹435 और ₹410
रेजिस्टेंस लेवल: ₹457

वेदांता के शेयर में अगर गिरावट जारी रही और ₹435 का सपोर्ट टूट गया, तो यह सीधे ₹360 तक लुढ़क सकता है।

जिंदल स्टील

मौजूदा कीमत: ₹830
गिरावट की आशंका: 13.9%
सपोर्ट लेवल: ₹797
रेजिस्टेंस लेवल: ₹856 और ₹881

अगर जिंदल स्टील का शेयर ₹797 के सपोर्ट के नीचे जाता है, तो ₹715 तक गिर सकता है।

JSW स्टील

मौजूदा कीमत: ₹951.15
गिरावट की आशंका: 5.37%
सपोर्ट लेवल: ₹940 और ₹930
रेजिस्टेंस लेवल: ₹980
JSW स्टील का शेयर ₹960 के नीचे ट्रेड कर रहा है। अगर ये गिरावट जारी रही, तो ₹900 तक फिसल सकता है।

First Published - February 11, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट