facebookmetapixel
क्या रिटायरमेंट के लिए काफी होगा ₹1 करोड़? सही कॉपर्स का अनुमान नहीं लगा पा रहें भारतीयLIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशक

Oct vehicles sale: हुंडई और JSW MG की बिक्री में बढ़त, टाटा मोटर्स की मामूली गिरावट

त्योहारी सीजन में SUV और नई ऊर्जा वाहनों की बढ़ती मांग से हुंडई और JSW MG को फायदा, टाटा मोटर्स की कुल बिक्री स्थिर।

Last Updated- November 01, 2024 | 4:59 PM IST
Oct vehicles sale

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अक्टूबर 2024 में कुल बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल अक्टूबर के 68,728 यूनिट की तुलना में बढ़कर 70,078 यूनिट हो गई।

कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में बिक्री मामूली बढ़त के साथ 55,568 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 55,128 यूनिट थी। कंपनी के निर्यात में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 13,600 यूनिट से बढ़कर 14,510 यूनिट हो गई है।

हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “त्योहारी सीजन के दौरान हमारे SUV पोर्टफोलियो की मजबूत मांग देखने को मिली, जिससे इस महीने SUV की बिक्री 37,902 यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। खासतौर पर, हुंडई क्रेटा ने 17,497 यूनिट के साथ अपनी सबसे ज्यादा मासिक घरेलू बिक्री का रिकॉर्ड बनाया।”

SUVs कंपनी के पोर्टफोलियो का मुख्य आधार बनी हुई हैं, जो अक्टूबर 2024 की कुल मासिक बिक्री का 68.2 प्रतिशत हिस्सा हैं। गर्ग ने बताया कि SUVs की लोकप्रियता शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में समान रूप से बढ़ रही है, जो कंपनी के लिए भविष्य में एक मजबूत मांग का संकेत है।

अक्टूबर में टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली गिरावट, कुल 82,682 यूनिट्स बिकीं

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2024 में कुल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल के 82,954 यूनिट्स की तुलना में घटकर 82,682 यूनिट्स रही।

घरेलू बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले साल अक्टूबर में 80,825 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 80,839 यूनिट्स रही। टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की कुल बिक्री, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं, पिछले साल के 48,637 यूनिट्स की तुलना में थोड़ी कम होकर 48,423 यूनिट्स रही। घरेलू यात्री वाहन बिक्री भी मामूली गिरावट के साथ 48,131 यूनिट्स पर रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 48,337 यूनिट्स थी।

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में कुल कमर्शियल वाहन बिक्री 34,259 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 34,317 यूनिट्स से कम है।

JSW MG मोटर इंडिया ने अक्टूबर में बिक्री में 31% की बढ़त दर्ज की

JSW MG मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 7,045 यूनिट्स की बिक्री के साथ साल-दर-साल आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के अनुसार, नई ऊर्जा वाहनों (NEVs) ने कुल बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया। हाल ही में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल विंडसर की बिक्री पहले महीने में ही 3,116 यूनिट्स तक पहुंच गई।

First Published - November 1, 2024 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट