facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

LPG Prices: दिल्ली में 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ी, ये है नई कीमत

पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव हुए हैं।

Last Updated- September 01, 2024 | 9:46 AM IST
LPG Cylinder price

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो रविवार से लागू होगी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,691.50 रुपये हो गई है।

पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव हुए हैं। 1 जुलाई को कंपनियों ने 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी, जिससे दिल्ली में इसकी कीमत 1,646 रुपये हो गई थी। इससे पहले, 1 जून को 69.50 रुपये की कमी की गई थी, जिससे यह कीमत 1,676 रुपये हो गई थी। वहीं, 1 मई 2024 को भी कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई थी।

हर महीने की शुरुआत में सिलेंडर की कीमतों में होने वाले ये बदलाव बाजार की परिस्थितियों को दर्शाते हैं। अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतें, कर नीतियां, और आपूर्ति-मांग जैसे कई कारक इन कीमतों के निर्धारण में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि, हाल के मूल्य परिवर्तनों के पीछे के सटीक कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह साफ है कि तेल कंपनियां व्यापक आर्थिक हालात और बाजार की स्थिति के प्रति सतर्क हैं। (ANI के इनपुट के साथ)

First Published - September 1, 2024 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट