facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

PUBG बनाने वाली गेमिंग कंपनी KRAFTON की नजर भारत पर, CEO ने कहा- $300 मिलियन तक कर सकते हैं निवेश

KRAFTON इंडिया के CEO सीन ह्यूनिल सोहन का मानना है कि यहां का गेमिंग इंडस्ट्री आने वाले समय में बहुत बड़ा और प्रभावशाली बन सकता है।

Last Updated- March 23, 2025 | 7:47 PM IST
KRAFTON
फोटो क्रेडिट: KRAFTON

दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी KRAFTON भारत में निवेश और अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। यह कंपनी लोकप्रिय esports टाइटल Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए जानी जाती है। भारत कंपनी के लिए दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में से एक है। यहां मोबाइल-फर्स्ट गेमिंग कल्चर, स्मार्टफोन की तेजी से बढ़ती पहुंच, और युवा, तकनीक-प्रेमी आबादी ऑनलाइन गेमिंग में लगातार विकास की संभावनाओं को बढ़ा रही है। KRAFTON इंडिया के CEO सीन ह्यूनिल सोहन का मानना है कि यहां का गेमिंग इंडस्ट्री आने वाले समय में बहुत बड़ा और प्रभावशाली बन सकता है। उनका कहना है कि कंपनी इस “संभावनाओं से भरे” बाजार के लिए किसी निश्चित निवेश सीमा से बंधी नहीं रहेगी। KRAFTON ने भारत में अब तक 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “हम गेमिंग और इसके जुड़े क्षेत्रों में दोगुना जोर देना चाहते हैं क्योंकि हमें लगता है कि अब समय आ गया है जब गेमिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ा और प्रभावशाली बन सकता है। हम अगले 2-3 सालों में इसमें बहुत बड़ी संभावनाएं देखते हैं।” इसके अलावा, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिर विकास संभावनाएं और स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच को देखते हुए कंपनी अब यहां और निवेश करने के लिए तैयार हो रही है। गेमिंग और esports की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, भारतीय बाजार वैश्विक स्तर पर अभी भी अपेक्षाकृत छोटा है।

उन्होंने कहा, “आकार या विकास के लिहाज से, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री के रूप में यह अभी शुरुआती या वैश्विक गेमिंग बाजारों की तुलना में अपेक्षाकृत छोटा है। लेकिन भारत की स्थिति बहुत अनोखी है क्योंकि भारत एक मोबाइल गेमिंग वाला देश है। अन्य देश जो अधिक परिपक्व चरण में हैं, वे कंसोल (consoles), पीसी (PCs) और अब मोबाइल के रास्ते से गुजरे हैं। लेकिन भारत में गेमर्स ने मोबाइल से खेल शुरू किया, जो एक बहुत बड़ा अंतर है।” उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री की संभावनाएं “बहुत आशाजनक” हैं। साथ ही जनसांख्यिकीय आंकड़े भी इस इंडस्ट्री के पक्ष में हैं।

भारत में युवाओं की बड़ी आबादी, मिलेगा फायदा

भारत में कुछ दूसरे गेमिंग बाजारों की तुलना में अपेक्षाकृत बड़ी और तेज युवा आबादी है। उन्होंने कहा, “और हमारे पास देश में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, जो उपयोगकर्ता आधार और आय के मामले में अभी भी लगातार बढ़ रहा है। इसलिए भारत का बाजार हमारे लिए अपनी मौजूदगी बढ़ाने और अधिक निवेश करने के लिए बहुत आकर्षक रहा है।” कंपनी भारत में गेमिंग, डिजिटल मनोरंजन और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में निवेश कर रही है।

उन्होंने कहा, “KRAFTON का 2024 में वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए हमारे पास भारत में निवेश करने की अधिक क्षमता है, जो कंपनी के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक है। हम निवेश रोकने वाले नहीं हैं। मान लीजिए कि 200-300 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक हम जा सकते हैं। हमने अब तक 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश किए हैं, लेकिन हम अभी भी निवेश के अवसरों और अधिग्रहण की संभावनाओं को सक्रिय रूप से देख रहे हैं, अगर कोई आकर्षक कंपनी मिले जिसके साथ काम किया जा सके। हम बहुत सक्रिय हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में आने के लिए प्रतिभा की बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि गेमिंग एक बहुत गंभीर करियर अवसर हो सकता है। हम इंडस्ट्री के खिलाड़ी के रूप में बहुत कुछ कर सकते हैं। हमें सरकार और शिक्षा संस्थानों से सपोर्ट चाहिए ताकि युवा पीढ़ी के लिए सबसे अच्छी प्रतिभा को गेमिंग इंडस्ट्री में लाया जाए और इस इंडस्ट्री पर लंबे समय तक दांव लगाया जाए।”

First Published - March 23, 2025 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट