facebookmetapixel
Editorial: भारत ने टाली बाहरी संकट की मार, विकास के लिए स्थिरता जरूरीचयनात्मक खुलापन और कड़ी जांच के बीच विदेशी बैंकों के लिए भारत में बदलता परिदृश्यनिराशा से समाधान तक: कैसे भारत पराली जलाने की समस्या का कर सकता है अंत₹353 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 36% मुनाफाभारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावट

नए साल पर हवाई किराया नहीं बांधेगा कदम, इन वजहों से उड़ान को एयरलाइंस दे रही हैं दम

इक्सिगो के आंकड़े के मुताबिक दिल्ली-गोवा रूट पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच का किराया 9,216 रुपए बताया गया है।

Last Updated- December 29, 2023 | 10:46 PM IST
Domestic air passenger traffic jumps 25 pc in July

यदि आप मुम्बई में रहते हैं और नए साल का जश्न मनाने गोवा जाना चाहते हैं तो हवाई जहाज से जाने पर भी विचार कर सकते हैं। किराया बिल्कुल सिरदर्द नहीं बनेगा। इस रूट के लिए शुक्रवार दोपहर टिकट बुकिंग की वेबसाइट इक्सिगो पर सबसे सस्ता किराया कुल 2,664 दर्शाया गया। बात गोवा की ही नहीं है, नए साल पर देशभर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए ज्यादातर एयरलाइंस ने सस्ते किराए का ऑफर दिया है।

मुंबई-उदयपुर, मुंबई-हैदराबाद, दिल्ली-गोवा और बेंगलूरु-गोवा जैसे घरेलू रूटों पर 29 दिसंबर से 1 एक जनवरी के बीच पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले हवाई किराए में या तो कमी की गई है अथवा बढ़ोतरी हुई है, तो बहुत मामूली। एयरलाइंस ने हवाई किराए में यह कमी या मामूली वृद्धि पिछले त्योहारी सीजन में लगे झटके से सबक लेकर की है।

उड्डयन उद्योग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एक से दो महीने पहले दीवाली और अन्य त्योहारों के मौके को भुनाने के लिए तमाम एयरलाइंस ने विभिन्न घरेलू रूटों पर किराया बढ़ा दिया था। दुर्भाग्य से उनकी रणनीति काम नहीं कर पाई और बढ़े किराए के कारण कई रूटों पर यात्रियों की संख्या इतनी कम हो गई कि अंतिम समय में एयरलाइंस को किराए में कमी करनी पड़ी, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें भरी जा सकें।

एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ सप्ताह से फ्लाइट का लोड फैक्टर लगातार 90 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है। किराए में कम से कम उतार-चढ़ाव के कारण ऐसा हुआ है और इसी ने नए साल पर भी लोगों को हवाई यात्रा का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इसके अलावा, हाल के दिनों में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में गिरावट के कारण भी हवाई किराए घटे हैं। दिल्ली में 1 अक्टूबर को एटीएफ 1,18,000 रुपए प्रति किलोलीटर था, जो 1 दिसंबर को गिरकर 1,06,000 रुपए प्रति किलो पर आ गया। भारत में एटीएफ एयरलाइंस की कुल संचालन लागत का लगभग 40 फीसदी बैठता है।

दिल्ली-मुंबई देश का सबसे व्यस्त रूट है। इस पर प्रति सप्ताह 730 से अधिक फ्लाइट आती-जाती हैं। ट्रैवल वेबसाइट इक्सिगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान से एक से तीन दिन पहले टिकट बुक करने पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच के किराए में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले औसतन 0.16 प्रतिशत की कमी हुई है।

इसी प्रकार मुंबई-हैदराबाद रूट भी बहुत व्यस्त घरेलू रूटों में से एक है। इस रूट पर इसी अवधि के लिए किराया 31.76 प्रतिशत कम दर्शाया गया है। यदि उड़ान से एक से तीन दिन पहले टिकट बुक किया जाता है तो इस रूट पर एक यात्री का किराया 3,457 रुपये है।

इक्सिगो के आंकड़े के मुताबिक दिल्ली-गोवा रूट पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच का किराया 9,216 रुपए बताया गया है। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1.66 प्रतिशत अधिक है।

चूंकि हवाई किराए पर कंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की किराया निगरानी यूनिट (टीएमयू) 60 हवाई मार्गों पर विभिन्न श्रेणियों जैसे यात्रा से 31 दिन, 14 दिन, 7 दिन पहले या उसी दिन टिकट खरीद की व्यवस्था पर निगरानी रखती है।

First Published - December 29, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट