facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

IT मंत्रालय नई सरकार में भी बनाए रखेगा अपनी गति, 2030 तक एक लाख करोड़ पहुंचेगी डिजिटल अर्थव्यवस्था

क्या DPDP का काम चलता रहेगा और डिजिटल इंडिया एक्ट को जारी रखा जाएगा, इस सवाल पर सचिव एस कृष्णन ने कहा कि हमारे संस्थान की एक विरासत है, जिसे संवारते हुए आगे बढ़ना है।

Last Updated- June 05, 2024 | 11:08 PM IST
Sourabh Lele 3:16 PM (4 hours ago) to newsdesk, Shivani Government to narrow down safe harbour for social media companies

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नीतिगत स्तर पर गति बनाए रखेगा और आगे बढ़ने के लिए नए फैसले लेगा। इस तरह वह अपनी विरासत को संवारेगा। नई सरकार के कार्यकाल में मंत्रालय की भविष्य की रणनीति के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए आईटी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने यह बात कही।

कृष्णन ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के एक कार्यक्रम से इतर सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘जब कोई नई सरकार कार्यभार संभालती है तो वह कुछ नए कदम उठाती है और फैसले लेती है। हमारे पास ऐसी कई पहल हैं, जिन पर मंत्रालय को आगे बढ़ना है। नई सरकार बनने पर हम इन नीतियों को मंत्रालय के एजेंडे के तौर पर पेश करेंगे। हमें पिछली सफलताओं को न केवल कायम रखना है, ब​ल्कि उन्हें बहुत आगे लेकर जाना है।’

क्या डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट (DPDP) का काम चलता रहेगा और डिजिटल इंडिया एक्ट को जारी रखा जाएगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान की एक विरासत है, जिसे संवारते हुए आगे बढ़ना है।

सचिव कृष्णन ने कहा कि विकास और नवोन्मेष पर अ​धिक निवेश करने की आवश्यकता है। उत्पाद राष्ट्र होना बहुत महत्त्वपूर्ण महत्त्वाकांक्षा होती है, जो भारत के पास है। हम एक उत्पाद राष्ट्र कैसे बनें, इसका रास्ता तलाशने के लिए हमने पिछले साल प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि आ​खिरकार यही वह क्षेत्र है जहां सभी फायदे और लाभ होते हैं। कृष्णा ने आईफोन का उदाहरण देते हुए विस्तार से बताया कि किस प्रकार कंपनी अपने आईपी अ​धिकारों से जुड़े अ​धिकांश लाभ हासिल करने में कामयाब रही।

सचिव ने यह भी कहा कि आईटी मंत्रालय ने अपने लिए बहुत ही महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत वह वर्ष 2030 तक देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को एक लाख करोड़ तक पहुंचाना चाहता है। भारत को एक उत्पाद राष्ट्र बनाने के लिए एक इको-तंत्र विकसित करने में खास भूमिका निभाने में मंत्रालय सक्षम है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही सेगमेंट में बहुत अ​धिक ​भिन्नता है।

First Published - June 5, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट