facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

G-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति, पर नहीं आया संयुक्त बयान

ठक में सभी पक्ष वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के मकसद से MSME के एकीकरण, दस्तावेजों के डिजिटलीकरण बढ़ाने समेत अन्य बातों पर सहमत हुए

Last Updated- August 25, 2023 | 8:34 PM IST
g20

G-20 व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक में एक परिणामी दस्तावेज को स्वीकृत किया गया। बैठक में सभी पक्ष वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के मकसद से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम के एकीकरण, दस्तावेजों के डिजिटलीकरण बढ़ाने समेत अन्य बातों पर सहमत हुए। हालांकि, रूस-यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर कुछ सदस्य देशों के बीच मतभेद के कारण बैठक बिना किसी संयुक्त बयान के संपन्न हुई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि गोयल ने कहा कि हालांकि 17 पेज के दस्तावेज में केवल एक पैरा ऐसा है, जहां ”स्पष्ट कारणों से आम सहमति नहीं बन सकी।” मंत्री ने यहां दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद कहा कि दस्तावेज में कई नयी बातें हैं।

परिणामी दस्तावेज में WTO सुधारों, भविष्य के लिए तैयार वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और डिजिटलीकरण के बारे में सुझाव दिए गए हैं।

मंत्रियों ने संयुक्त रूप से G20 नेताओं के लिए कुछ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की सिफारिश की है। G20 के शीर्ष नेता 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में मिलेंगे। इन सिफारिशों का मकसद अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश में लचीलापन लाना, वैश्विक व्यापार में MSME के एकीकरण को बढ़ावा देना और WTO सुधारों को आगे बढ़ाना है।

परिणामी दस्तावेज में उन सूचना कमियों को दूर करने का आह्वान किया गया, जिनका सामना MSME को करना पड़ता है।

दस्तावेज में कहा गया कि इसके लिए MSME को आसानी से व्यापार और बाजार से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाने पर सहमति बनी। इस समय ग्लोबल ट्रेड हेल्पडेस्क, ट्रेड4एमएसएमई और सरकार प्रायोजित मंच जैसे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पोर्टल हैं, जो MSME को व्यापार से संबंधित जानकारी देते हैं। इन पोर्टल की क्षमता को बढ़ाने पर भी सहमति बनी।

First Published - August 25, 2023 | 8:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट