facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

स्मार्ट मीटर लगाने को राज्यों से मिली रफ्तार, 15 करोड़ मीटरों के लिए चल रही बोली प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने 2025 तक देश में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसमें अब उद्योग की रुचि भी बढ़ी है।

Last Updated- November 05, 2023 | 10:55 PM IST
UP: All records broken in July, electricity demand reached 27,622 MW

कई साल की सुस्त वृद्धि और राज्यों की धीमी प्रतिक्रिया के बाद स्मार्ट मीटर इन्फ्रास्ट्रक्चर गति पकड़ रहा है। इस साल कई राज्यों में 15 करोड़ मीटरों की टेंडर की प्रक्रिया विभिन्न चरणो में है। केंद्र सरकार ने 2025 तक देश में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसमें अब उद्योग की रुचि भी बढ़ी है। इन टेंडरों में ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख कारोबारियों से लेकर प्रमुख मीटर विनिर्माता हिस्सा ले रहे हैं।

इस समय देश में करीब 70 लाख स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। उद्योग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निविदा के विभिन्न चरणों में चल रही प्रक्रिया के तहत 17 करोड़ मीटरों में से एल-1 या बोली हासिल करने वालों को करीब 8 करोड़ मीटरों के लिए बोली मिली है।

बड़े टेंडरों में से अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने हाल ही में 1.1 करोड़ मीटर लगाने के लिए 13,000 करोड़ रुपये की बोली हासिल की है, जो महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसई़ीसीएल) के विभिन्न जोन में लगाए जाएंगे।

जीएमआर स्मार्ट मीटरिंग ने हाल में उत्तर प्रदेश में 75 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बोली हासिल की है। इसी तरह इंटेलीस्मार्ट, जो एनआईआईएफऔर सरकारी कंपनी ईईएसएल का संयुक्त उद्यम है, को उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में 60 लाख मीटर लगाने के लिए बोली मिली है। टाटा पावर को छत्तीसगढ़ में 18 लाख मीटर लाने के लिए बोली मिली है।

देश में मीटर बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक जेनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर इस महीने की शुरुआत में 2 लेटर आफ अवार्ड हासिल किया है, जो 3,115.01 करोड़ रुपये का है। कंपनी को 34 लाख स्मार्ट मीटर लगाने हैं।

इस साल अप्रैल में सिक्टोर मीटर्स ने कहा था कि एयरटेल की साझेदारी मे वह बिहार में 13 लाख मीटर लगाएगी।

राज्यों में स्मार्ट मीटर की निविदा को गति मिलने की वजह केंद्र सरकार की बिजली वितरण सुधार योजना है। सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये का रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएएस) लागू की है, जिसका मकसद परिचालन संबंधी कुशलता में सुधार करना और सरकारों के डिस्कॉम व बिजली विभाग को वित्तीय सततता प्रदान करना है। इसके लिए उन्हें सशर्त वित्तीय सहायता मुहैया कराई जा रही है।

इस योजना के तहत आवंटित 3,03,758 करोड़ रुपये में से 10,000 करोड़ रुपये देश भर में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्टर के लिए आवंटित किया गया है।

First Published - November 5, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट