facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

कमजोर बाजार के बीच प्राइमरी स्टील इंडस्ट्री को दूसरी छमाही में करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना: Icra

वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी छमाही में ओवरऑल इंडस्ट्री का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पहली छमाही की तुलना में कम होने की आशंका है।

Last Updated- December 04, 2023 | 3:21 PM IST
Jindal Steel

प्राथमिक इस्पात उद्योग (Primary Steel Industry) को कच्चे माल की बढ़ती लागत और इस्पात की कमजोर कीमतों के बीच वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी छमाही में चुनौतीपूर्ण माहौल का सामना करना पड़ सकता है। रेटिंग एजेंसी इक्रा (Icra) ने यह जानकारी दी।

इक्रा की नई रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2023 की शुरुआत से घरेलू हॉट रोल्ड कॉइल (HRC) की कीमतों में 6.7 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि इसी अवधि में सरिया की कीमते 4.7 प्रतिशत गिरी।

कम होगा ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन

वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी छमाही में ओवरऑल इंडस्ट्री का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पहली छमाही की तुलना में कम होने की आशंका है। इसकी मुख्य वजह वात्या भट्टी (ब्लास्ट फर्नेस) संचालकों का मुनाफा कम होना है।

स्टील इंडस्ट्री को करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना

इक्रा के अनुसार, ‘उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में घरेलू स्टील इंडस्ट्री का ऑपरेशन अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाएगा क्योंकि कच्चे माल की बढ़ती लागत और इस्पात की कमजोर कीमतें मुनाफे पर असर डाल रही हैं।’

समुद्री कोकिंग कोयले की कीमतें वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही से अस्थिर रही हैं, जबकि थर्मल कोयले की कीमतें दायरे में बनी हुई हैं।

इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समूह प्रमुख (कॉरपोरेट सेक्टर रेटिंग्स) जयंत रॉय ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में सप्लाई-संबंधी बाधाओं के कारण तीन महीने में ‘स्पॉट प्रीमियम हार्ड कोकिंग’ कोयला की परिवहन लागत में अप्रत्याशित रूप से 50-55 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो अक्टूबर 2023 मध्य में 363 अमेरिकी डॉलर/एमटी के अंतरिम उच्च स्तर पर पहुंच गया था।’

First Published - December 4, 2023 | 3:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट