facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

India startup growth: भारत के स्टार्टअप्स ने किया कमाल, 1.59 लाख स्टार्टअप और 110 यूनिकॉर्न से रचा इतिहास

स्टार्टअप इंडिया पहल से बीते एक दशक में तेजी, 16.6 लाख नौकरियां सृजित और 155 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई; महिला उद्यमिता में भी उछाल।

Last Updated- January 15, 2025 | 10:51 PM IST
There is no dearth of funds for good startups: Amitabh Kant

भारत के स्टार्टअप परिदृश्य में बीते एक दशक में जबरदस्त बदलाव और प्रगति हुई है। स्टार्टअप इंडिया पहल, ऐंजल टैक्स हटाने और रिवर्स फ्लिपिंग नियमों को सरल बनाने जैसे सुधारों के कारण यह क्षेत्र तेजी से उभरा है। आज भारत 1.59 लाख डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और 110 यूनिकॉर्न के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है।

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत 16 जनवरी 2016 को हुई थी। इसके बाद नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। 2016 में फंड्स ऑफ फंड के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया और अटल इनोवेशन मिशन शुरू किया गया। 2024 में ऐंजल टैक्स हटाने और रिवर्स फ्लिपिंग नियमों में ढील ने इस क्षेत्र में और मजबूती लाई।

महिला उद्यमिता और रोजगार पर जोर

31 अक्टूबर 2024 तक, मान्यता प्राप्त 73,151 स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक है, जो महिला उद्यमिता के उदय को दर्शाता है। इसके साथ ही, 2016 से अब तक स्टार्टअप्स ने 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां सृजित की हैं।

वित्तीय उपलब्धियां

2016 से 2024 के बीच भारतीय स्टार्टअप्स ने 155 अरब डॉलर जुटाए हैं। इस दौरान ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए ओएनडीसी की शुरुआत और राष्ट्रीय डीप टेक स्टार्टअप नीति का मसौदा पेश किया गया।

भविष्य की ओर दृष्टि

भारत में अब 36 में से 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी स्टार्टअप नीतियां हैं। 2028 तक अटल इनोवेशन मिशन को 2,750 करोड़ रुपये के बजट के साथ जारी रखा जाएगा। यह स्पष्ट है कि स्टार्टअप इंडिया पहल ने भारत को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पहचान दिलाई है, और आने वाले समय में यह क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक बदलाव का नेतृत्व करेगा।

First Published - January 15, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट