facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

IT फ्रेशर्स की बढ़ी चिंता, कैंपस प्लेसमेंट में काफी कमी आने की आशंका!

IT क्षेत्र की दिग्गज TCS, इन्फोसिस और HCL टेक के कर्मचारियों की संख्या में क्रमिक आधार पर कुल 15,800 की भारी गिरावट हुई।

Last Updated- October 15, 2023 | 5:58 PM IST
AI Hiring

इस साल भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) उद्योग की कैंपस भर्ती में काफी कमी आने की आशंका है। कमजोर वैश्विक संकेतों और ग्राहकों के विवेकाधीन खर्च में कटौती के चलते ऐसा हो सकता है। बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि इन्फोसिस और एचसीएल टेक की भर्ती में सुस्ती आने वाले वक्त में नए लोगों यानी फ्रेशर्स के लिए एक कठिन राह का संकेत देती है।

TCS, इन्फोसिस और HCL टेक के कर्मचारियों की संख्या में भारी गिरावट

दूसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक, आईटी क्षेत्र की दिग्गज टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों की संख्या में क्रमिक आधार पर कुल 15,800 की भारी गिरावट हुई। मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरों, कम निवेश और भू-राजनीतिक तनाव के कारण दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे भी उम्मीदों से कम रहे। वैश्विक वृद्धि में कमी से भी चिंताएं बढ़ गई हैं।

Also read: क्या इस साल नहीं बढ़ेगी IT कर्मचारियों की सैलरी? जानिए एक्सपर्ट की राय

दशकों में सबसे खतरनाक समय – जेमी डिमन

जेपी मॉर्गन के जेमी डिमन ने चेतावनी दी है कि दुनिया ‘‘दशकों में सबसे खतरनाक समय’’ का सामना कर रही है। इस बीच 30 सितंबर, 2023 तक इन्फोसिस के कर्मचारियों की संख्या तिमाही आधार पर 7,530 घटकर 3,28,764 रह गई। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल भर्ती के लिए कैंपस में नहीं जा रही है। उसने पिछले साल 50,000 फ्रेशर्स को भर्ती किया था।

TCS का 40,000 फेशर्स की भर्ती का लक्ष्य बरकरार

टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या सितंबर, 2023 के अंत में तिमाही आधार पर 6,000 घटकर 6,08,985 रह गई। हालांकि, उसने चालू वित्त वर्ष में 40,000 फेशर्स को भर्ती करने का लक्ष्य बनाए रखा है।

टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी ने नियुक्तियां बंद नहीं की हैं, लेकिन नई भर्तियां कंपनी छोड़ने वाले लोगों की संख्या से कम हैं। एचसीएलटेक का कुल कर्मचारी आधार सितंबर के अंत में तिमाही आधार पर 2,299 घटकर 2,21,139 रह गया।

First Published - October 15, 2023 | 5:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट