facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

म्युचुअल फंड कारोबार में उतरने की तैयारी में Jio, इस कंपनी से मिलाया हाथ, SEBI के पास किया आवेदन

SEBI इस जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने पर विचार कर रहा है।

Last Updated- January 04, 2024 | 12:24 PM IST
Jio Financial Services
Representative Image

JFS-BlackRock Joint Venture: Jio फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और BlackRock फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन किया है।

फिलहाल, SEBI इस जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने पर विचार कर रहा है। क्योंकि दोनों कंपनियों ने 19 अक्टूबर, 2023 को सेबी के पास जॉइंट वेंचर के तौर पर आवेदन दायर किया था। म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी के पास अपडेटेड लिस्ट से इसकी जानकारी दी गई है।

जियो ने 19 अक्टूबर को अपना आवेदन जमा किया और सेबी की स्टेटस रिपोर्ट से पता चला कि यह “अंडर प्रोसेस” है।

यह भी पढ़ें: Meesho ने कॉलेज कैंपस से भर्तियां फिर शुरू कीं, 200 से अधिक लोगों की भर्ती की योजना

Abira Securities ने भी किया आवेदन

Jio Financial Services और BlackRock Financial Management के अलावा Abira Securities ने SEBI के पास म्यूचुअल फंड कारोबार के लाइसेंस के लिए एक बार फिर आवेदन किया है।

बता दें कि Abira Securities कोलकाता की एक स्टॉक ब्रोकिंग हाउस है। इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी।

इस फंड हाउस ने अप्रैल 2022 में सेबी के पास म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें: सरकार ने तेल और गैस खोज के लिए 28 नए ब्लॉकों की बोली खोली

भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में आएगी तेजी

भारत के म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में लगभग 45 कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, कई और कंपनियों भी इस कारोबार में उतरना चाह रही हैं।

Angle One को 8 फरवरी 2023 से सेबी से म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, सेबी अभी फाइनल रजिस्ट्रेशन को मंजूरी देने पर विचार कर रहा है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत के म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री करीब 50 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकती है।

First Published - January 4, 2024 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट