facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Meesho ने कॉलेज कैंपस से भर्तियां फिर शुरू कीं, 200 से अधिक लोगों की भर्ती की योजना

Meesho ने पिछले साल की मंदी के बाद भर्ती फिर शुरू की

Last Updated- January 03, 2024 | 11:03 PM IST
Meesho

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने कॉलेज कैंपस से भर्तियां फिर शुरू कर दी हैं। कंपनी ने कहा कि उसने साल 2024 के लिए अपनी नियुक्ति योजनाओं को आगे बढ़ाया है।

मीशो ने कहा कि मौजूदा नियुक्ति चक्र में कुछ ही कंपनियों ने 150 से अधिक लोगों की भर्तियां की हैं, जिनमें वह भी शामिल है। कंपनी कैलेंडर वर्ष 2024 के अंत तक विभिन्न भूमिकाओं में 200 से अधिक लोगों की भर्ती की योजना बना रही है।

नई नियुक्तियां प्रौद्योगिकी एवं उत्पाद, एनालिटिक्स, फुलफिमेंट एवं अनुभव, मॉनेटाइजेशन एवं फाइनैंस जैसे विभिन्न पदों के लिए की गई हैं। मीशो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आशिष कुमार सिंह ने कहा, ‘मीशो ने संस्थानों से बड़े पैमाने पर नियुक्तियां शुरू की हैं।

इससे पता चलता है कि 2023 में कंपनी दमदार स्थिति में रही और यही स्थिति साल 2024 में भी बने रहने के आसार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमने देश के जाने माने संस्थानों से नियुक्तियां की हैं और हमें खुशी है कि हमने उसी प्रक्रिया को फिर से शुरू किया है।’

रणनीति और परिचालन जैसे गैर तकनीकी पदों के वेतन में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मीशो ने कहा कि वह अपने सभी कर्मचारियों को उचित वेतन पैकेज के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। आईIT अहमदाबाद और आईIT बीएचयू जैसे संस्थानों से बड़ी संख्या में छात्रों का चयन किया गया है।

सिंह ने कहा, ‘सुचारू और सफलतापूर्वक भर्तियों में सहायता करने के लिए हम संस्थानों के आभारी हैं। हमारा अगला उद्देश्य उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति का उम्दा अनुभव सुनिश्चित करना होगा क्योंकि वे हर एक व्यक्ति तक इंटरनेट कामर्स पहुंचाने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाएंगे।’

पिछले साल मई में मीशो ने 251 कर्मचारियों या अपने कार्यबल के 15 फीसदी को नौकरी से निकाल दिया गया था। इससे ई-कामर्स कंपनी में नौकरियों में कमी एक और दौर शुरू हो गया क्योंकि वह लाभ में आना चाहती थी। बेंगलूरु की कंपनी ने टाउनहॉल आयोजित कर कर्मचारियों की छंटनी के बारे में बताया।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विदित आत्रे ने 5 मई को कर्मचारियों को पत्र लिखकर ज्यादा नियुक्तियों में हुई त्रुटियों को स्वीकार किया था। अप्रैल 2022 में मीशो ने अपने किराना कारोबार को कम कर 150 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी।

First Published - January 3, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट