सरकार ने तेल और गैस अन्वेषण और उत्पादन (ईऐंडपी) सेक्टर के लिए मुक्त सेक्टर लाइसेंस नीति (OALP) के तहत बुधवार को नवें दौर के लिए बोली खोल दी है। बोली के नवें दौर में करीब 1.36 लाख वर्ग किलोमीटर सेक्टर में फैले 28 ब्लॉकों की पेशकश की गई है।
इनमें से 23 ब्लॉक अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच कंपनियों से मिले रुचि पत्र के आधार पर और 5 ब्लॉक हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय द्वारा दिए जाएंगे। बोली के मौजूदा दौर के 28 ब्लॉकों में 8 ब्लॉक तलछटी वाले बेसिन और 9 भूमि पर स्थित, 8 छिछले जल स्तर वाले ब्लॉक और 11 बहुत गहरे जल वाले ब्लॉक हैं।
सरकार ने बुधवार को OALP के आठवें दौर की बोली के तहत आवंटित 10 ब्लॉकों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) के 3 ब्लॉक भी आवंटित किए गए।
इन 10 ब्लॉक में से तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को 7 ब्लॉक मिले हैं। रिलायंस-बीपी गठजोड़, ऑयल इंडिया लिमिटेड और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड को एक-एक ब्लॉक मिला है।
इन 10 ब्लॉकों के तहत 34,364 वर्ग किलोमीटर सेक्टरफल की पेशकश की गई है, जो 9 तलछटी बेसिन में फैले हैं। सभी 10 ब्लॉकों के लिए कुल 12 बोलियां मिली थीं। इसमें कुल 23.3 करोड़ डॉलर के निवेश का अनुमान है।
विशेष सीबीएम दौर 2022 के तहत 16 कोलबेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉकों की पेशकश बोली के लिए की गई, जो 7 राज्यों में फैले हैं और इनका सेक्टरफल 5,817 वर्ग किलोमीटर है।
3 ब्लॉकों के लिए कुल 6 बोलियां मिलीं, जिनका सेक्टरफल 717 वर्ग किलोमीटर है। ये 3 ब्लॉक दो कंपनियों को आवंटित किए गए थे, जिसमें 74 लाख डॉलर के निवेश का अनुमान है।