facebookmetapixel
Top-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकार

सरकार ने तेल और गैस खोज के लिए 28 नए ब्लॉकों की बोली खोली

ONGC को OALP के आठवें दौर में 7 ब्लॉक मिले

Last Updated- January 03, 2024 | 11:08 PM IST
ओएनजीसी का लाभ 8 प्रतिशत घटकर 10,748 करोड़ रुपये रहा, ONGC Q3 results: ONGC's profit declined by 8 percent to Rs 10,748 crore

सरकार ने तेल और गैस अन्वेषण और उत्पादन (ईऐंडपी) सेक्टर के लिए मुक्त सेक्टर लाइसेंस नीति (OALP) के तहत बुधवार को नवें दौर के लिए बोली खोल दी है। बोली के नवें दौर में करीब 1.36 लाख वर्ग किलोमीटर सेक्टर में फैले 28 ब्लॉकों की पेशकश की गई है।

इनमें से 23 ब्लॉक अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच कंपनियों से मिले रुचि पत्र के आधार पर और 5 ब्लॉक हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय द्वारा दिए जाएंगे। बोली के मौजूदा दौर के 28 ब्लॉकों में 8 ब्लॉक तलछटी वाले बेसिन और 9 भूमि पर स्थित, 8 छिछले जल स्तर वाले ब्लॉक और 11 बहुत गहरे जल वाले ब्लॉक हैं।

सरकार ने बुधवार को OALP के आठवें दौर की बोली के तहत आवंटित 10 ब्लॉकों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) के 3 ब्लॉक भी आवंटित किए गए।

इन 10 ब्लॉक में से तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को 7 ब्लॉक मिले हैं। रिलायंस-बीपी गठजोड़, ऑयल इंडिया लिमिटेड और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड को एक-एक ब्लॉक मिला है।

इन 10 ब्लॉकों के तहत 34,364 वर्ग किलोमीटर सेक्टरफल की पेशकश की गई है, जो 9 तलछटी बेसिन में फैले हैं। सभी 10 ब्लॉकों के लिए कुल 12 बोलियां मिली थीं। इसमें कुल 23.3 करोड़ डॉलर के निवेश का अनुमान है।

विशेष सीबीएम दौर 2022 के तहत 16 कोलबेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉकों की पेशकश बोली के लिए की गई, जो 7 राज्यों में फैले हैं और इनका सेक्टरफल 5,817 वर्ग किलोमीटर है।

3 ब्लॉकों के लिए कुल 6 बोलियां मिलीं, जिनका सेक्टरफल 717 वर्ग किलोमीटर है। ये 3 ब्लॉक दो कंपनियों को आवंटित किए गए थे, जिसमें 74 लाख डॉलर के निवेश का अनुमान है।

First Published - January 3, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट