facebookmetapixel
एनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Update: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के ऊपरHCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजना

IKEA: सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों से सामान भेजेगी आइकिया, बेंगलूरु, मुंबई जैसे शहरों के बाद दिल्ली-NCR में भी काम का प्लान

कंपनी ने सबसे पहले 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों को डिलिवरी के काम में लगाया था। दुनिया भर में आइकिया का लक्ष्य जलवायु का ध्यान रखने वाली कंपनी बनना है।

Last Updated- August 20, 2024 | 11:39 PM IST
IKEA to bring in funding arm, expand retail biz

घरेलू फर्नीचर क्षेत्र में स्वीडन की दिग्गज कंपनी आइकिया ने कहा है कि वह साल 2025 तक भारत में केवल इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) से डिलिवरी करने लगेगी। साल 2018 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली कंपनी फिलहाल हैदराबाद, बेंगलूरु और पुणे में ग्राहकों का सामान ईवी से पहुंचाती है। वहां इसकी पूरी डिलिवरी ईवी से ही होती है।

फिलहाल भारत में आइकिया की 88 प्रतिशत डिलिवरी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के जरिये की जाती हैं। कंपनी ने आज जारी एक बयान में बताया कि उसने हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे, मुंबई और गुजरात में लगभग 100 ईवी लगाए हैं।

आइकिया इंडिया की कंट्री कस्टमर फुलफिलमेंट मैनेजर साइबा सूरी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘इन इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मदद से ही हम जुलाई 2024 तक देश भर में ग्राहकों तक 90 फीसदी से ज्यादा सामान बिना उत्सर्जन के यानी बिना प्रदूषण फैलाए पहुंचा रहे हैं।’

कंपनी ने सबसे पहले 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों को डिलिवरी के काम में लगाया था। दुनिया भर में आइकिया का लक्ष्य जलवायु का ध्यान रखने वाली कंपनी बनना है। वह 2030 तक पूरी मूल्य श्रृंखला में ग्रीनहाउस उत्सर्जन को आधा करने और साल 2050 तक उसे शुद्ध रूप से शून्य करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

आइकिया अगले साल दिल्ली-एनसीआर में भी काम शुरू करने की योजना बना रही है, जहां शुरू से ही डिलिवरी ईवी पर ही की जाएंगी। आइकिया हैदराबाद में एक ही दिन में डिलिवरी की सुविधा शुरू कर रही है और आने वाले वर्ष में उसकी अपने सभी बाजारों में ऐसा करने की योजना है।

First Published - August 20, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट