facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

लिस्टिंग के बाद Hyundai Motor India का पहला रिजल्ट, Q2 में 16.5% घट गया मुनाफा; जल्द उतारेगी Creta EV

कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा घटकर 1,338 करोड़ रुपये ($158.6 मिलियन) रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,602 करोड़ रुपये था।

Last Updated- November 12, 2024 | 4:26 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

देश में बाजार हिस्सेदारी के आधार पर दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे जारी किए, जिनमें कंपनी के मुनाफे में 16.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसका प्रमुख कारण घरेलू बाजार में बिक्री में गिरावट और रेड सी में हो रहे व्यवधानों के चलते निर्यात में कमी माना जा रहा है।

हुंडई के शेयरों में इस रिपोर्ट के बाद करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई, हालांकि बाद में कुछ रिकवरी दर्ज हुई और देर शाम तक शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। ‘क्रेटा’ एसयूवी निर्माता हुंडई ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा घटकर 1,338 करोड़ रुपये ($158.6 मिलियन) रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,602 करोड़ रुपये था।

हुंडई का कहना है कि भारत में कमजोर मांग के चलते उसकी घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि रेड सी क्षेत्र में जारी हौथी विद्रोहियों के हमलों के कारण निर्यात 17 प्रतिशत घट गया। गौरतलब है कि 2023 के अंत से रेड सी में हौथी विद्रोहियों के हमले लगातार हो रहे हैं, जिससे ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित हुई है और जहाजों को अफ्रीका के केप ऑफ गुड होप के लंबे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।

घरेलू स्तर पर भी भारत में जुलाई से सितंबर के बीच कार बिक्री में पिछले 10 तिमाहियों में पहली बार गिरावट देखी गई। इसका मुख्य कारण छोटे वाहनों की मांग में कमी और कुछ एसयूवी निर्माताओं जैसे हुंडई और मारुति की धीमी वृद्धि रहा है।

मारुति ने, जो मुख्यतः छोटी कारों की बिक्री करती है, पिछले महीने लगभग तीन वर्षों में अपनी सबसे धीमी तिमाही राजस्व वृद्धि की रिपोर्ट दी थी। वहीं, हुंडई का कुल राजस्व भी तिमाही में 7.5 प्रतिशत घटकर 16,961 करोड़ रुपये रह गया, जिसमें बिक्री वॉल्यूम (निर्यात सहित) करीब 9 प्रतिशत कम हुआ।

एसयूवी की बिक्री, जो हुंडई की कुल बिक्री का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा है, में भी 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। हाल ही में 3.3 बिलियन डॉलर के आईपीओ के जरिए अक्टूबर में लिस्ट हुई Hyundai Motor India ने उम्मीद जताई है कि मध्यम और लंबी अवधि में कारों की मांग में बढ़ोतरी बनी रहेगी।

हुंडई मोटर का कहना है कि उन्हें आने वाले समय में कारों की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी का फोकस इस पर रहेगा कि बिक्री, बाजार हिस्सेदारी और मुनाफे के बीच सही संतुलन बना रहे।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, उनसू किम ने नतीजों पर बोलते हुए कहा, “बाजार की सुस्त हालत के बावजूद, हमने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में मुनाफा बनाए रखा है, जिसका कारण हमारे सख्त खर्च नियंत्रण उपाय हैं। आने वाले महीनों में हम क्रेटा ईवी को लॉन्च करेंगे, जो हमें उम्मीद है कि ईवी मार्केट में एक बड़ा बदलाव लाएगी।”

First Published - November 12, 2024 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट