देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि जून 2020 में उसकी खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 75 फीसदी पर पहुंच गई और जुलाई में उसे यह आंकड़ा पिछले साल के 90 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी की एसयूवी व हैचबैक की ठीक-ठाक बिक्री हो रही है, जिनमें डीजल संस्करण शामिल हैं।
मंगलवार को नई प्रीमियम एसयूवी टक्सन पेश करने के बाद एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन व सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि मौजूदा महामारी से कंपनी की आगामी पेशकश पर असर नहीं पड़ेगा, चाहे वह अल्पावधि की योजना हो या मध्यम अवधि की या फिर लंबी अवधि की। गर्ग ने कहा, कोरोना हुंडई को रोकने नहीं जा रहा और हम अल्पावधि या लंबी अवधि के हिसाब से पेशकश की योजना बनाए रखेंगे।
आगामी पेशकश का उन्होंने खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि कंपनी अन्य मॉडलों के अलावा नई आई 20 प्रीमियम हैचबैक भी पेश करेगी। आई 20 की तीसरी पीढ़ी का मॉडल त्योहारी सीजन में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। लंबी अवधि में कंपनी की योजना 2-3 साल में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की है।
पिछले सात महीने में कंपनी ने ऑरा (सिडैन, जनवरी में), मार्च में क्रेटा, मई में न्यू वेरना और अब टक्सन उतारी है। उन्होंने कहा, देश में टक्सन उतारे जाने के लिहाज से सही वक्त है। भारत में 5 लाख से ज्यादा क्रेटा मालिक हैं, जो प्रीमियम एसयूवी की ओर जाना चाह रहे हैं। इस लिहाज से ही टक्सन उतारी गई है।
बिक्री नेटवर्क खुलने के बाद ग्राहकों की अवधारणा में भी सुधार हुआ है। हाल में पेश नई क्रेटा समेत विभिन्न मॉडलों की भारी मांग है, जिसे लॉन्च के बाद से 45,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है। गर्ग ने कहा, पिछले एक हफ्ते में कुछ राज्यों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिससे मांग पर थोड़ा असर पड़ सकता है।
एचएमआईएल की जून बिक्री 58,807 वाहन रही (देसी बिक्री 42,007 और निर्यात 16,800) जबकि जुलाई 2019 में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे।