facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

एचयूएल का शुद्ध लाभ 5 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 11, 2022 | 7:28 PM IST

रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का 31 मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 5.34 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च की तिमाही में 2,190 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एचयूएल ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी बिक्री से आय 10.21 फीसदी के उछाल के साथ 13,468 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,220 करोड़ रुपये थी। एचयूएल बीते वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये कारोबार करने वाली कंपनी बन गई है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एफएमसीजी कंपनी है।  एचयूएल ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि तिमाही के दौरान मात्रा के हिसाब से वृद्धि स्थिर रहने के बीच उसके कारोबार में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई। कंपनी का कर पूर्व (ईबीआईटीडीए) मार्जिन मुद्रास्फीतिक दबाव के बावजूद 24.6 फीसदी रहा। वहीं कुल खर्च 9,667 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,782 करोड़ रुपये रहा।
मार्च, 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए एचयूएल का एकीकृत शुद्ध लाभ 11.16 फीसदी बढ़कर 8,892 करोड़ रुपये हो गया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 7,999 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 51,472 करोड़ रुपये थी। यह इससे पिछले वित्त वर्ष के 46,269 करोड़ रुपये से 11.24 फीसदी अधिक है।
एचयूएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘हम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी प्रतिस्पर्धी रूप से बढ़े हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि हम इस वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली कंपनी बन गए हैं।’

First Published - April 28, 2022 | 1:05 AM IST

संबंधित पोस्ट