facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

Hindenburg की रिपोर्ट पर अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई भारी बिकवाली, ग्रुप ने दी सफाई

Last Updated- January 25, 2023 | 3:48 PM IST
Adani Group

हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के आने के बाद आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। हालांकि अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने हिंडनबर्ग रिसर्च  की रिपोर्ट को पूरी तरह से आधारहीन और तथ्यों से परे बताया है।

अदाणी ग्रुप के सीएफओ (CFO) जुगशिंदर सिंह ने कहा है कि कंपनी पर जिस तरह​ के आरोप लगाए गए हैं उनमें किसी तरह का कोई फैक्ट नहीं है और यह दुर्भावना से प्रेरित हैं । उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को लेकर तथ्यों की पुष्टि के लिये उससे कोई संपर्क नहीं किया गया और यह अचंभित और परेशान करने वाला है।

अदाणी समूह के शेयरों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है।  अमेरिका के हिंडेनबर्ग रिसर्च एलएलसी (Hindenburg Research LLC)  का कहना है ‘अदाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी का नेटवर्थ 120 अरब डॉलर है। इसमें से 100 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा पिछले तीन साल में हुआ। इसका कारण समूह की सूचीबद्ध सात कंपनियों के शेयरों में तेजी है। इनमें इस दौरान औसतन 819 प्रतिशत की तेजी हुई है।’

Hindenburg Research का ये रिपोर्ट तब आया है जब दो दिनों के बाद 27 जनवरी 2023 को अदाणी इंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ रुपये का एफपीओ खुलने वाला है।  हिंडेनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के चलते अदाणी समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।  अदाणी पोर्ट्स 6.10 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन 5.69 फीसदी, अदाणी टोटल गैस 4.72 फीसदी, अदाणी पावर 4.75 फीसदी, अदाणी विल्मर 4.97 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.67 फीसदी और अदाणी इंटरप्राइजेज 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।  अदाणी ग्रुप द्वारा हाल ही में खरीदी कई सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट 8.14 फीसदी और एसीसी 7.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

First Published - January 25, 2023 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट