facebookmetapixel
5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को क्यों कमजोर कर सकता है? SEBI Investor Survey 2025: 63% परिवारों को शेयर-MF की जानकारी, लेकिन सिर्फ 9.5% ही निवेशकनिफ्टी 10 साल के सबसे खराब जनवरी की ओर, 5.5% टूटा; 200-DMA के करीब पहुंचा इंडेक्सRupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.71 पर बंदविदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसाMP: Nvidia की एआई इनीशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादवBAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?

Go First दिवाला याचिका पर चाह रही जल्द आदेश, NCLT से लगाई गुहार

Last Updated- May 08, 2023 | 9:55 PM IST
Go First

गो फर्स्ट (Go First) ने दिल्ली में राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (NCLT) से आज अपनी दिवाला याचिका पर जल्द आदेश पारित करने के लिए कहा। NCLT ने सुनवाई की अगली तारीख नहीं दी है या यह नहीं बताया है कि आदेश कब पारित किया जा सकता है। पट्टा देने वालों ने गो फर्स्ट के 36 विमानों का पंजीकरण खत्म करने का DGCA से अनुरोध किया है।

गो फर्स्ट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी नागेश ने कहा कि पट्टादाताओं ने कानूनी कार्यवाही के दौरान विमान वापस लेने के लिए आवेदन किया है। नागेश ने NCLT को बताया कि पट्टेदार विमानों के नियमित रखरखाव की अनुमति नहीं दे रहे (विमानन कंपनी को) हैं। हम अदालत से आदेश पारित करने का आग्रह करते हैं।

विमानन कंपनी ने पिछले सप्ताह दिवालिया संरक्षण के लिए आवेदन किया था, जिसमें प्रैट ऐंड व्हिटनी के ‘खराब’ इंजनों को अपने 54 एयरबस ए320 नियो विमानों में से तकरीबन आधे खड़े रहने के लिए दोषी ठहराया था। अपने दिवाला आवेदन में विमानन कंपनी ने कहा है कि उसने पिछले 30 दिनों में 4,118 उड़ानें (77,500 यात्रियों को सेवा देने वाली) रद्द कर दी हैं।

Also Read: Go First को DGCA का नोटिस, पूछा-क्यों न रद्द कर दें लाइसेंस ?

विमानन कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि ‘परिचालन संबंधी कारणों’ से उसका उड़ान संचालन 12 मई तक निलंबित रहेगा। इसने पहले 9 मई तक उड़ानें निलंबित की थीं और 15 मई तक बुकिंग निलंबित कर दी।

विमानन कंपनी ने पिछले सप्ताह NCLT को बताया था कि अपनी याचिका दायर किए जाने तक उसने अपने वित्तीय लेनदारों को भुगतान करने में चूक नहीं की। उन्होंने कहा कि उसके 54 विमानों में से 26 परिचालन में हैं। नागेश ने कहा, हम इन 26 विमानों का परिचालन करने में सक्षम हैंं।

First Published - May 8, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट