facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

Go First को 12.2 करोड़ डॉलर अतिरिक्त फंड की जरूरत, जुलाई में 78 उड़ानें भरने की कंपनी बना रही योजना

एयरलाइन 4 अरब और 6 अरब रुपये (12.2 करोड़ डॉलर) के बीच अतिरिक्त राशि की मांग कर रही है

Last Updated- June 22, 2023 | 11:43 PM IST
Go First

अपना परिचालन बहाल करने के प्रयास में दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही भारतीय एयरलाइन गो फर्स्ट ने बुधवार को ऋणदाताओं के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त कोष की मांग की है।

बैंकिंग अ​धिकारियों ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए रॉयटर्स को बताया कि एयरलाइन 4 अरब और 6 अरब रुपये (12.2 करोड़ डॉलर) के बीच अतिरिक्त राशि की मांग कर रही है और ऋणदाताओं द्वारा एक-दो दिन में उसके इस प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है।

एक बैंकर ने कहा कि गो फर्स्ट की योजना जुलाई में अपना परिचालन बहाल करने और 22 विमानों के साथ रोजाना 78 उड़ानें संचालित करने की है। एयरलाइन को भारत के विमानन नियामक से भी मंजूरी लेने की जरूरत होगी।

एक अन्य बैंकर ने कहा कि परिचालन को योजनाबद्ध तरीके से पुन: शुरू करना कई कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें नियामकीय मंजूरियां भी शामिल हैं।

Also read: गुजरात में 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी माइक्रोन; केंद्र, राज्य सरकार भी करेगी खर्च

एयरलाइन पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और डॉयचे बैंक समेत कई ऋणदाताओं का 65.21 अरब रुपये का कर्ज बकाया है।

First Published - June 22, 2023 | 8:14 PM IST

संबंधित पोस्ट