ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का कीमत दायरा 695 रुपये से 720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने अपने आईपीओ के आकार में करीब 150 करोड़ रुपये की कटौती भी की है। इस इश्यू का कामकाज संभालने वाले बैंकरों ने कहा कि प्रवर्तकों की तरफ से हिस्सेदारी बिक्री में मामूली कमी की गई है।
सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराते समय कंपनी की योजना नई पूंजी के तौर पर 1,160 करोड़ रुपये जुटाने की थी और प्रवर्तकों की तरफ से 73.05 लाख शेयर बेचने की योजना थी।
अब इस आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होने हैं और 453.60 करोड़ रुपये के 63 लाख शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाने हैं। यह आईपीओ 27 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशकों की बोली 26 जुलाई को शुरू होगी और यह 6 अगस्त को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हो सकती है। इसके लिए कम से कम 20 शेयर और इसके गुणक में बोली लगाई जा सकती है।
कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 1,513.60 करोड़ रुपये जुटा सकती है। ओएफएस कंपनी की प्रवर्तक ग्लेनमार्क फार्मा की तरफ से है। इश्यू से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च और एपीआई कारोबार अलग किए से संबंधित प्रवर्तकों के बकाए के भुगतान में किया जाएगा।
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, ग्लेनमार्क फार्मा की पूर्ण स्वात्वि वाली सहायक है। ग्लेनमार्क फार्मा ने साल 2001-02 में एपीआई विनिर्माण कारोबार शुरू किया। साल 2019 में एपीआई कारोबार को अलग कर ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के हवाले कर दिया गया।
कंपनी एपीआई की बिक्री भारत, यूरोप, उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और जापान में करती है। कंपनी के चार विनिर्माण केंद्र गुजरात के अंकलेश्वर और दहेज, महाराष्ट्र के मोहोल और कुरकुंभ में हैं।