facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

फ्यूचर-एमेजॉन में नहीं बनी बात

Last Updated- December 11, 2022 | 8:45 PM IST

एमेजॉन, फ्यूचर समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच फ्यूचर की संपत्तियों पर जारी कानूनी विवाद अदालत से बाहर निपटाने के लिए शुरू हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। फ्यूचर कूपन्स और एमेजॉन के वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय को इसकी जानकारी दी।
3 मार्च को एमेजॉन ने कानूनी विवाद सुलझाने के लिए फ्यूचर समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया था, जिस पर अदालत ने उन्हें 15 मार्च तक सुलह प्रस्ताव के साथ आने की मोहलत दी थी। एमेजॉन ने सर्वोच्च न्यायालय से यह भी कहा था कि वह सिंगापुर में मध्यस्थता कार्रवाई शुरू करना चाहती है जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। इस पर फ्यूचर समूह ने भी सहमति जताई थी। एमेजॉन के वकील ने तर्क दिया कि सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय को बताया गया था कि कोई संपत्ति हस्तांतरित नहीं की जाएगी लेकिन इसका उल्लंघन किया गया है। हालांकि फ्यूचर के वकील ने कहा कि कोई संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है और फ्यूचर के स्टोरों का किराया दो साल से भी ज्यादा अरसे से चुकाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि फ्यूचर के पास किराया देने के लिए पैसे नहीं हैं और संपत्ति मालिक फ्यूचर के स्टोरों का पट्टा निलंबित कर रहे हैं।
अदालत ने एमेजॉन को अंतरिम आवेदन दायर करने की अनुमति दे दी और मामले की सुनवाई 16 मार्च तक के लिए टाल दिया गया। सूत्रों के अनुसार एमेजॉन मध्यस्थता पंचाट में सुनवाई शुरू करने की अनुमति के लिए अंतरिम आवेदन दायर करेगी। एमेजॉन ने मंगलवार को समाचारपत्र में विज्ञापन देकर फ्यूचर रिटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर स्टोरों के हस्तांतरण को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 25 फरवरी से फ्यूचर समूह के स्टोरों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है।
9 मार्च को फ्यूचर ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि उसे 7 और 8 मार्च को 947 स्टोरों के पट्टे निलंबित करने का नोटिस मिला है। इन स्टोरों को रिलायंस की इकाइयों से पट्टे पर लिया गया था। कंपनी को बिग बाजार और फैशन ऐट बिग बाजार के 342 स्टोरों, छोटे फॉर्मेट वाले 493 स्टोरों का पट्टा निलंबित करने का नोटिस मिला है। उसने कहा कि इन स्टोरों से कंपनी को 55 से 65 फीसदी राजस्व प्राप्त होता है।
15 मार्च को एमेजॉन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर फ्यूचर रिटेल को रिलायंस के साथ 3.4 अरब डॉलर के सौदे से रोकने की मांग की है। एमेजॉन ने अदालत से कहा कि वह फ्यूचर को लंबित सौदा पूरा करने की दिशा में कोई भी कदम उठाने से रोकने का निर्देश दे। इसके साथ ही संपत्ति के प्रत्यक्ष या परोक्ष हस्तांतरण के प्रयास पर भी रोक लगाने की मांग की। एमेजॉन ने अदालत से मांग की कि फ्यूचर समूह को फ्यूचर की प्रतिभूतियां जारी करने या मुकेश धीरूभाई अंबानी समूह सहित किसी भी शख्स से वित्त जुटाने से रोकने का निर्देश दिया जाए। अदालत ने मामले की सुनवाई की तारीख 22 मार्च मुकर्रर की है।  

First Published - March 15, 2022 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट