फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (FCL) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर तिमाही में 369.59 करोड़ रुपये के भुगतान में चूकी है। कंपनी बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध बॉन्ड प्रतिभूतियों से लिए गए कर्ज पर मूलधन तथा ब्याज के 369.59 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रही है।
FCL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर तक बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 253.95 करोड़ रुपये के कर्ज तथा नकद ऋण जैसी सुविधाओं पर चूक हुई। FCL किशोर बियाणी नीत फ्यूचर समूह का हिस्सा है। रोजमर्रा के उपभोग के सामान (FMCG) से जुड़ी यह कंपनी कर्ज में डूबी है।
Also read: Apple के CEO टिम कुक ने बेचे 5 लाख से ज्यादा शेयर, बिक्री से कमाए करीब 350 करोड़ रुपये
कंपनी द्वारा दी जानकारी के अनुसार, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) और गैर-परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयरों (NCRPS) जैसी गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों की 115.64 करोड़ रुपये की राशि दूसरी तिमाही में अदा नहीं की गई। FCL की कुल वित्तीय देनदारियां 468.12 करोड़ रुपये हैं, जिसमें अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक ऋण शामिल हैं।
इसमें बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के 266.80 करोड़ रुपये और NCD तथा NCRPS के 201.32 करोड़ रुपये शामिल हैं। FCL ने कहा कि वह ‘‘इस वर्ष परिसंपत्ति मुौद्रीकरण और ऋण कटौती की योजना बना रही है व उसपर काम कर रही है।’’