facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

Future Consumer ने सितंबर तिमाही में 369.59 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की

FCL किशोर बियाणी नीत फ्यूचर समूह का हिस्सा है। रोजमर्रा के उपभोग के सामान (FMCG) से जुड़ी यह कंपनी कर्ज में डूबी है।

Last Updated- October 05, 2023 | 5:23 PM IST
Future Consumer defaulted on payments of Rs 369.59 crore in September quarter

फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (FCL) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर तिमाही में 369.59 करोड़ रुपये के भुगतान में चूकी है। कंपनी बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध बॉन्ड प्रतिभूतियों से लिए गए कर्ज पर मूलधन तथा ब्याज के 369.59 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रही है।

FCL किशोर बियाणी नीत फ्यूचर समूह का हिस्सा

FCL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर तक बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 253.95 करोड़ रुपये के कर्ज तथा नकद ऋण जैसी सुविधाओं पर चूक हुई। FCL किशोर बियाणी नीत फ्यूचर समूह का हिस्सा है। रोजमर्रा के उपभोग के सामान (FMCG) से जुड़ी यह कंपनी कर्ज में डूबी है।

Also read: Apple के CEO टिम कुक ने बेचे 5 लाख से ज्यादा शेयर, बिक्री से कमाए करीब 350 करोड़ रुपये

115.64 करोड़ रुपये की राशि दूसरी तिमाही में अदा नहीं की गई

कंपनी द्वारा दी जानकारी के अनुसार, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) और गैर-परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयरों (NCRPS) जैसी गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों की 115.64 करोड़ रुपये की राशि दूसरी तिमाही में अदा नहीं की गई। FCL की कुल वित्तीय देनदारियां 468.12 करोड़ रुपये हैं, जिसमें अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक ऋण शामिल हैं।

इसमें बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के 266.80 करोड़ रुपये और NCD तथा NCRPS के 201.32 करोड़ रुपये शामिल हैं। FCL ने कहा कि वह ‘‘इस वर्ष परिसंपत्ति मुौद्रीकरण और ऋण कटौती की योजना बना रही है व उसपर काम कर रही है।’’

First Published - October 5, 2023 | 5:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट