facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

एयरलाइन में फूड ऑपरेटरों के लाइसेंस में गड़बड़ियां- FSSAI

यह निगरानी एक प्रमुख एयरलाइन के रीफ्रेशमेंट में जीवित कीड़ा पाए जाने के बाद की गई थी।

Last Updated- March 08, 2024 | 9:52 PM IST
This food company announced change of name, shares fell by more than 6%, gave this reason… इस फूड कंपनी ने किया नाम बदलने का ऐलान, शेयरों में आई 6% से ज्यादा की गिरावट, बताई ये वजह…
Photo: iStock

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को विमान यात्रियों को भोजन मुहैया कराने वाले फूड बिजनेस ऑपरेटरों को दिए गए लाइसेंस में खामियों का पता चला है। एयरलाइंस में उड़ानों के दौरान यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने वाली खाद्य आपूर्ति श्रृंखला की गहन निगरानी के बाद इन विसंगतियों का पता चला।

यह निगरानी एक प्रमुख एयरलाइन के रीफ्रेशमेंट में जीवित कीड़ा पाए जाने के बाद की गई थी, जिसके कारण सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर हंगामा मच गया और इंटरनेट प्रेमियों ने स्वच्छता प्रक्रिया पर सवाल उठाया। इस घटनाक्रम के बाद एफएसएसएआई ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा।

इस बीच जारी एडवायजरी में कहा गया कि एफएसएसएआई की निगरानी के दौरान यह सामने आया कि भोजन को फ्लाइट किचन ऑपरेटर (हवाई अड्डों और उसके आसपास मौजूद कैटरर्स) द्वारा तैयार किया जा रहा था और फिर इंस्युलेटेड रेफ्रिजरेटेड वैन या वैगन जैसे विशेष वाहनों के माध्यम से इसे उड़ानों में भेजा जा रहा था। उड़ानों में फिर इस खाने को एयरलाइन स्टाफ के जरिए यात्रियों को दिया जाता था।

एफएसएसएआई का कहना है कि फ्लाइट किचन ऑपरेटरों को अपने एफएसएसएआई लाइसेंस में व्यवसाय के फूड सर्विसेज (कैटरर) प्रकार को शामिल करना होगा। उसने कहा कि यदि फ्लाइट किचन ऑपरेटर के पास विमान तक खाना पहुंचाने के लिए अपना स्वयं का वाहन है तो इस अलग से मंजूरी की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि फ्लाइट किचन ऑपरेटर के पास भोजन पहुंचाने के लिए अपना स्वयं का वाहन नहीं है तो ट्रांसपोर्टर को किसी भी संख्या में अलग एफएसएसएआई लाइसेंस हासिल करना होगा।

एफएसएसएआई ने कहा कि एयरलाइनों को किसी भी तरह के व्यवसाय के लिए सिर्फ एक लाइसेंस लेना होगा और साथ ही उस लाइसेंस में उन्हें कैटरर को शामिल करना होगा। परामर्श में यह भी कहा गया है कि यदि एयरलाइन प्री-पैकेज्ड फूड की बिक्री से जुड़ी हैं तो उन्हें उस लाइसेंस में रिटेलरों को भी जोड़ना होगा।

यदि एयरलाइंस अपने प्री-पैकेज्ड खाद्य उत्पाद अपने ब्रांड नाम के तहत बनाती या आयात करती हैं तो उन्हें उचित विनिर्माण लाइसेंस लेना होगा। एडवायजरी में कहा गया है कि यदि एयरलाइनों के पास उड़ान के अलावा किसी अन्य स्थान पर भोजन का भंडारण या किसी भी प्रकार की खाद्य व्यवसाय गतिविधि है, तो उन्हें उन विशेष भंडारण परिसरों के लिए व्यवसाय के प्रकार के हिसाब से अलग एफएसएसएआई लाइसेंस लेना।

First Published - March 8, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट