facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Opening Bell: हरे निशान में खुला बाजार, Sensex 81,430 के ऊपर; NIFTY 50 24,970 के करीबGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

फ्लाइट में खाने में कीड़ा मिलने के बाद FSSAI ने फ्लाइट किचन की जांच की

इंडिगो ने भी अपने खानपान प्रदाता की प्रक्रिया की समीक्षा की

Last Updated- January 12, 2024 | 11:16 PM IST
IndiGo will fly its first flight from Navi Mumbai Airport, will start with 18 flights to 15 cities

खाद्य नियामक भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने देश भर में विमानों में भोजन की आपूर्ति करने वाली प्रमुख किचन (फ्लाइट किचंस) की जांच की है। शीर्ष आधिकारियों के मुताबिक हाल ही में इंडिगो की एक उड़ान में सैंडविच में जिंदा कीड़ा मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।

इंडिगो ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को ईमेल पर दी एक प्रतिक्रिया में कहा है कि उसने भी अपने यहां भोजन मुहैया कराने वाली कंपनी की उत्पादन और पैकिंग की प्रक्रिया की व्यापक समीक्षा की है।

इंडिगो की एक उड़ान के दौरान बांटे गए नाश्ते में जिंदा कीड़ा मिलने की घटना के बाद सोशल मीडिया समेत हर जगह हो हल्ला मच गया था और इंटरनेट पर लोगों ने साफ-सफाई को लेकर सवाल किए थे। इस घटना के बाद एफएसएसएआई ने विमानन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और स्पष्टीकरण मांगा था।

इंडिगो ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साझा किए गए एक वक्तव्य में कहा, ‘एफएसएसएआई की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस के संदर्भ में बात करें तो इंडिगो को इस घटना पर अफसोस है और हमने पहले ही भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।

इन उपायों के तहत कंपनी ने खानपान मुहैया कराने वाले साझेदार की उत्पादन और पैकेजिंग प्रक्रिया की व्यापक समीक्षा का निश्चय किया है।

इसके अलावा उसके साथ साफ-सफाई के प्रोटोकॉल को लेकर भी व्यापक समीक्षा की गई है। इंडिगो यात्रियों को यथासंभव बेहतरीन उड़ान अनुभव देने तथा खानपान और साफ सफाई के स्तर पर मानकों का अनुपालन करने को लेकर प्रतिबद्ध है।’

देश में अधिकांश फ्लाइट किचन तीन बड़ी कंपनियों ओबेरॉय फ्लाइट सर्विसेज, ताज सैट्स और ऐंबेसडर्स स्काई शेफ द्वारा संचालित किए जाते हैं। ओबेरॉय फ्लाइट सर्विसेज ने इस बात की पुष्टि की कि उसके संयंत्र की जांच की गई और अधिकारियों के विभिन्न मानकों पर उसे 94 फीसदी अंक मिले।

ओबेरॉय फ्लाइट सर्विसेज के प्रवक्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को भेजी प्रतिक्रिया में कहा, ‘केंद्रीय खाद्य संरक्षा कार्यालय और एफएसएसएआई, मुंबई की टीम ने 2 जनवरी को औचक जांच की। हमें अधिकारियों के विभिन्न मानकों पर 94 फीसदी अंक मिले।

कुछ मामूली सुधार सुझाए गए जिन पर तत्काल अमल किया गया।’ताजसैट्स जो इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड और सैट्स का 50:50 फीसदी हिस्सेदारी वाली संयुक्त उपक्रम है और जो देश में सबसे अधिक फ्लाइट किचन संचालित करती है, उसने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि वह इंडिगो की उड़ानों में खानपान की सेवा नहीं देता।

कंपनी ने अपने आधिकारिक वक्तव्य में कहा, ‘हम हमेशा से सुरक्षा, गुणवत्ता और सफाई के सभी मानकों का पालन करते हुए बेहतरीन गुणवत्ता वाला भोजन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कई प्राधिकारियों की जांच परख के अधीन हैं जो नियमित रूप से होती रहती है।’ऐंबेसडर्स स्काई शेफ ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया।

First Published - January 12, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट