facebookmetapixel
PEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Today: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में तेजी; सोमवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Bihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्च

तमिलनाडु में 200 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी Foxconn: रिपोर्ट

Foxconn 2024 तक प्लांट पूरा करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। प्लांट पूरा होने के बाद और निवेश की उम्मीद है।

Last Updated- July 27, 2023 | 9:53 AM IST
Foxconn

Foxconn Investments: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) की सब्सिडियरी कंपनी फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (FII) तमिलनाडु में $200 मिलियन का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के के सीईओ ब्रांड चेंग और अन्य कंपनी प्रतिनिधियों ने पिछले हफ्ते तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में राज्य में निवेश पर चर्चा की गई थी।

रॉयटर्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि एफआईआई ने राज्य के अधिकारियों के साथ शुरुआत में राज्य में $180 मिलियन से $200 मिलियन का निवेश करने की योजना साझा की है।

ताइवान स्थित कंपनी का 2024 तक प्लांट पूरा करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। प्लांट पूरा होने के बाद और निवेश की उम्मीद है। हालांकि तमिलनाडु  में इस निवेश को लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है।

ये भी पढ़ें:  Jio Financial और BlackRock ने किया जॉइंट वेंचर कंपनी का ऐलान

फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट संचार, मोबाइल नेटवर्क और क्लाउड कंप्यूटिंग उपकरण बनाता है।

फॉक्सकॉन के पास पहले से ही चेन्नई के पास एक विशाल परिसर है जहां वह एप्पल के आईफोन (Apple iPhone) असेंबल करती है।

पिछले हफ्ते, दक्षिण भारत में कर्नाटक राज्य सरकार ने कहा कि उसने एफआईआई के साथ बातचीत की है, जिसने एक नए संयंत्र के लिए 1.07 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

फॉक्सकॉन और गुजरात डील:

फॉक्सकॉन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के साथ भी बातचीत कर रही है क्योंकि कंपनी भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रही है।

शुक्रवार को पीएम मोदी गांधीनगर में एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसमें फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: गुजरात में 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी माइक्रोन; केंद्र, राज्य सरकार भी करेगी खर्च

भारत का सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र बनने का सपना:

भारत खुद को सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहता है, जो ताइवान जैसे देशों को टक्कर दे रहा है, और चिप्स की उच्च मांग का मतलब है कि स्थानीय बाजार 2028 तक 80 बिलियन डॉलर का होगा, जो अब के 23 बिलियन डॉलर के आकार का लगभग चार गुना है।

लेकिन सरकार की योजना अब तक सफल नहीं हो पाई है। 2021 में, उनकी सरकार ने घरेलू चिप निर्माण के लिए 10 बिलियन डॉलर की योजना की घोषणा की, जिसमें फॉक्सकॉन और स्थानीय समूह वेदांता लिमिटेड सहित कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन इनमें से कोई भी प्रस्ताव अमल में नहीं आया।

ये भी पढ़ें: TRAI ने 2022 में 32 हजार स्पैम कॉलरों पर जड़ा ताला, मिली 9.04 लाख शिकायतें

First Published - July 27, 2023 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट