facebookmetapixel
केंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र शुरू करेगा राज्य विनिर्माण मिशनकर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, सरकार ने की बातचीत की अपीलBFSI Summit 2025: AI का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो, वरना बढ़ सकता है पक्षपातयोगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, गन्ना मूल्य 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ायाVodafone Idea AGR मामले में सरकार का पहला बयान, कंपनी को मिलेगी राहत? सिंधिया ने बतायाL&T Q2FY26 Result: मुनाफा 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी 10% बढ़ाQ2 में 73% बढ़ा गया इस लिकर कंपनी का मुनाफा, गुरुवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शनBFSI Summit 2025: भारत बन रहा ग्लोबल बैंकों का पसंदीदा बाजार, लुभा रहे नियामकीय सुधारBFSI Summit 2025: बैंक इश्यू मजबूत लेकिन सप्लाई सीमित रहने की संभावनाAdani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा

Byju’s के खिलाफ विदेशी निवेशकों की याचिका खारिज

बैजूस (Byju's) के वकील ने बताया कि निवेशकों ने बैजूस द्वारा अंतरिम आदेश के कथित उल्लंघन को लेकर औपचारिक तौर पर कोई आवेदन और हलफनामा तक भी दायर नहीं किया है।

Last Updated- June 06, 2024 | 10:15 PM IST
Byjus

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीली अधिकरण (NCLAT) के चेन्नई पीठ ने 3 जून को शिक्षा प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी बैजूस (Byju’s) के खिलाफ कुछ विदेशी निवेशकों की याचिका खारिज कर दी। इन निवेशकों ने एनसीएलटी के बेंगलूरु पीठ में चल रही कार्यवाही के खिलाफ आदेश की मांग की थी।

सूत्रों ने मुताबिक एनसीएलएटी के न्यायाधीशों ने निवेशकों के वकील से कहा कि अपीली अदालत के तौर पर वे एनसीएलटी में चल रहे मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

पीठ ने कहा, ‘हम ऐसे मामले में कोई भी आदेश जारी नहीं कर सकते हैं जिस पर अभी एनसीएलटी को फैसला लेना है। हम एनसीएलटी के कार्य की जगह नहीं ले सकते हैं।’

सूत्रों ने बताया कि इस स्पष्टीकरण के बाद भी निवेशकों के वकीलों ने एनसीएलएटी पर दबाव डाला कि वह एनसीएलटी को सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दें। इस पर पीठ ने सख्ती के साथ कहा, ‘आप अपीली क्षेत्राधिकार का दुरुपयोग नहीं कर सकते हैं। आप एनसीएलटी द्वारा जारी किसी भी आदेश पर हमारे पास नहीं आ सकते। हम तब ही शामिल होंगे जब किसी महत्त्वपूर्ण अधिकार का उल्लंघन किया गया हो।’

एक बार तो पीठ ने निवेशकों के वकील को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, ‘अगर आप अदालत की सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं तो हमें कुछ आदेश पारित करने होंगे।’

बैजूस (Byju’s) के वकील ने बताया कि निवेशकों ने बैजूस द्वारा अंतरिम आदेश के कथित उल्लंघन को लेकर औपचारिक तौर पर कोई आवेदन और हलफनामा तक भी दायर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि निवेशकों ने उचित प्रक्रिया की पूरी तरह उपेक्षा की।

वकील के मुताबिक, ‘उन्होंने एनसीएलटी में अवमानना के लिए याचिका भी दायर नहीं की है फिर भी उनका तर्क है कि एनसीएलएटी को इस मसले पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। अदालत ने भी यह माना कि निवेशकों की याचिका अधूरी थी और इसमें जरूरी रिकॉर्डों का अभाव था।’

पीठ ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर आप पूरे रिकॉर्ड के साथ नहीं आएंगे तो हम आपके सबसे बड़े दुश्मन हो सकते हैं।’ अंत में अदालत ने कहा कि निवेशकों की अपील सुनवाई के योग्य नहीं थी।

First Published - June 6, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट