facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

FMCG: रोजाना उपयोग के सामान बनाने वाली कंपनियों की मांग में आया सुधार

Godrej Consumer Products ने कहा है कि कुल मिलाकर भारत में उपभोक्ता मांग पिछली कुछ तिमाहियों में मजबूत दिखी है

Last Updated- July 05, 2023 | 11:56 PM IST
FMCG Stocks

उपभोक्ता कंपनियों (Consumer firms) ने अपने अप्रैल-जून तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले जारी अपडेट में कहा है कि उन्हें तिमाही आधार पर मांग में सुधार की संभावना है।

मैरिको (Marico) ने अपने अपडेट में ग्रामीण हालात पर जोर दिया है, जबकि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा है कि कुल मिलाकर भारत में उपभोक्ता मांग पिछली कुछ तिमाहियों में मजबूत दिखी है।

सिंथॉल साबुन (Cinthol soaps ) की निर्माता ने तिमाही नतीजों से पहले मुहैया कराई गई नवीनतम जानकारी में कहा है, ‘हमारा ऑर्गेनिक व्यवसाय दो अंक की बिक्री वृद्धि के साथ लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है। यह हमारे बिक्री केंद्रित श्रेणी विकास की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’

कंपनी की बिक्री वृद्धि मध्यम एक अंक के मुकाबले कुछ ही ज्यादा रही, क्योंकि उसने कम उत्पादन लागत का लाभ अपने उपभोक्ताओं को भी मुहैया कराया है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसकी बिक्री वृद्धि ऊंचे एक अंक में रहने की संभावना है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products ) ने कहा है, ‘समेकित स्तर पर, हमें ऊंचे एक अंक की बिक्री वृद्धि, कॉन्स्टेंट करेंसी (CC) के संदर्भ में करीब 18 प्रतिशत वृद्धि और रुपये के संदर्भ में दो अंक की बिक्री वृद्धि का अनुमान है।’

अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय के संदर्भ में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कहना है कि उसके इंडोने​शियाई व्यवसाय ने पिछले साल क्रिया​न्वित मजबूत बदलावों की मदद से शानदार प्रदर्शन किया है।

Also read: Go First के लीजर्स के पक्ष में आया बड़ा फैसला, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा? समझें पूरा मामला

मैरिको का कहना है कि क्षेत्र में मांग रुझान जून तिमाही के दौरान मजबूत रहा, लेकिन उसका यह भी कहना है कि तिमाही आधार पर सुधार के संकेत स्पष्ट तौर पर नहीं दिखे हैं।

पैराशूट कोकोनट ऑयल (Parachute Coconut Oil) की निर्माता ने अपने तिमाही अपडेट में कहा है, ‘जहां शहरी बाजार मजबूत बने रहे, वहीं ग्रामीण मांग में संभावित तेजी अनि​श्चित रही। मुद्रास्फीति में नरमी, MSP में वृद्धि, नकदी दबाव में कमी और सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी से वर्ष के शेष समय के दौरान ग्रामीण मांग में सुधार आने की उम्मीद बढ़ी है।’

Also read: 167% बढ़ा Paytm द्वारा दिया जाने वाला लोन, साउंड बॉक्स से जमकर हो रही कमाई

Consumer Firms मैरिको का घरेलू व्यवसाय खाद्य तेल कीमतों में भारी गिरावट की वजह से सफोला एडिबल ऑयल्स (Saffola Edible Oils ) में पुन: स्टॉकिंग से प्रभावित हुआ था। कंपनी की घरेलू बिक्री निचले स्तर पर एक अंक में बढ़ी और पैराशूट कोकोनट ऑयल में मामूली गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने सफोला की कमजोर दो अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज की और हेयर ऑयल्स खंड के लिए यह तिमाही सपाट नजर आ रही है।

तिमाही में मैरिको का समेकित राजस्व (consolidated revenue) सालाना आधार पर घटकर निचले एक अंक में रहा, जिस पर पिछले साल मुख्य घरेलू पोर्टफोलियो में मूल्य संबं​धित हस्तक्षेप से और तिमाही के दौरान सफोला एडिबल ऑयल्स में और अ​धिक मूल्य गिरावट का प्रभाव पड़ा।

Also read: छह प्रमुख शहरों में जून तिमाही में ऑफिस स्पेस की मांग स्थिर, सप्लाई 32 फीसदी बढ़ी : रिपोर्ट

कंपनी का अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय अपनी मजबूत वृद्धि की रफ्तार बरकरार रखने में सफल रहा, क्योंकि उसने जून तिमाही के दौरान ऊंचे एक अंक में CC वृद्धि दर्ज की। कई क्षेत्रों में उसके व्यवसाय ने उतार-चढ़ाव भरे वै​श्विक परिचालन परिवेश में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया।

First Published - July 5, 2023 | 8:28 PM IST

संबंधित पोस्ट