facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजी

Godrej ने Raymond’s का कारोबार 2,825 करोड़ रुपये में खरीदा

Last Updated- April 27, 2023 | 11:54 PM IST
mergers and acquisitions
BS

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (GCPL) ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनी रेमंड की सहायक इकाई रेमंड कंज्यूमर केयर (आरसीसीएल) के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की है। अधिग्रहण 2,825 करोड़ रुपये नकद में किया गया है।

योजना के अनुसार रेमंड अपना लाइफस्टाइल कारोबार अलग कर उसे RCCL के पास रखेगी ताकि अलग सूचीबद्ध कंपनी स्थापित की जा सके। नई कंपनी पूरी तरह लाइफस्टाइल कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसी क्रम में कंपनी ने आरसीसीएल के तहत उपभोक्ता उत्पाद कारोबार जीसीपीएल को बेचने का निर्णय लिया गया। लाइफस्टाइल कारोबार को रेमंड से अलग करने की इस पहल से कारोबार कर्ज मुक्त हो जाएगा और उसे स्वतंत्र कंपनी के तौर पर सूचीबद्ध कराया जा सकेगा।

वित्त वर्ष 2023 में रेमंड कंज्यूमर केयर का राजस्व 622 करोड़ रुपये रहा और उसकी बिक्री में उपभोक्ता उत्पाद कारोबार का योगदान 85 फीसदी रहा, जिसे अब जीसीपीएल को बेच दिया गया है। लाइफस्टाइल कारोबार को अलग करने के बाद रेमंड इंजीनियरिंग एवं डेनिम कारोबार में निवेश के साथ मुख्य तौर पर सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी होगी। इस लेनदेन के साथ ही गोदरेज को पार्क एवेन्यू (उपभोक्ता उत्पाद श्रेणी), केएस, कामसूत्र और प्रीमियम जैसे रेमंड के प्रमुख ब्रांड भी मिल जाएंगे। रेमंड इस सौदे (खुदरा स्टोर, तैयार परिधान आदि की बिक्री) से प्राप्त रकम RCCL के तहत रखेगी।

GCPL का शेयर आज 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ 953 रुपये पर बंद हुआ। इस लिहाज से कंपनी बाजार मूल्यांकन 97,500 करोड़ रुपये होता है। रेमंड का शेयर आज 6.55 फीसदी की बढ़त के साथ 1,717 रुपये पर बंद हुआ।

GCPL के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुधीर सीतापति ने कहा, ‘गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में रेमंड कंज्यूमर केयर की टीम और उसके ब्रांड का स्वागत करते हुए हम काफी उत्साहित हैं। यह अधिग्रहण हमारे कारोबार पोर्टफोलियो और कम पहुंच वाली श्रेणियों में वृद्धि संबंधी रणनीति में मदद करेगा।’

Also read: रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 300 करोड़ रुपये निवेश करेगा हिंदुजा

उन्होंने कहा कि इन श्रेणियों में कई दशकों तक दो अंकों में वृद्धि दर्ज करने की क्षमता है क्योंकि अन्य उभरते देशों के मुकाबले भारत में प्रति व्यक्ति खपत काफी कम है। रेमंड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा, ‘शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजित करने के संकल्प के साथ हमने लाइफस्टाइल कारोबार को अलग करने का उचित निर्णय लिया है। वह अलग सूचीबद्ध कंपनी है, जिस पर कर्ज का कोई बोझ नहीं होगा। रेमंड समूह में रियल्टी कारोबार भी रेमंड के जरिये सूचीबद्ध कंपनी होगा।’

रेमंड के CFO अमित अग्रवाल ने कहा, ‘हमने यह कारोबार बेचने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि हम मानते हैं कि हमने एक ब्रांड सृजित किया है और अब उसे अगले स्तर पर ले जाने के लिए हमें साझेदार की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि RCCL के जरिये रिटेल में विस्तार किया जाएगा, जबकि रियल एस्टेट कारोबार मुंबई क्षेत्र पर ही केंद्रित रहेगा। पार्क एवेन्यू परिधान ब्रांड के तौर पर रेमंड के पास बना रहेगा।

First Published - April 27, 2023 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट