हिंदुजा समूह ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये के निवेश की पेशकश की है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस रिलायंस कैपिटल की इकाई है और सॉल्वेंसी का स्तर बनाए रखने के लिए उन्हें तत्काल नकद निवेश की जरूरत है।
हिंदुजा के स्वामित्व वाली इंडसइंड इंटरनैशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ने बुधवार को आयोजित नीलामी के दूसरे दौर में रिलायंस कैपिटल के लिए सबसे ज्यादा 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश की। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने पिछले साल दिसंबर में 600 करोड़ रुपये नकदी तत्काल निवेश किए जाने की मांग की थी ताकि बीमा नियामक के नियमों के मुताबिक सॉल्वेंसी का स्तर बनाए रख सके।
लेनदारों ने अपनी तरफ से निवेश न करने का फैसला लिया और जनरल इंश्योरेंस फर्म की यह जरूरत आगामी निवेशक की ओर बढ़ा दी। हिंदुजा ने हालांकि रिलायंस कैपिटल में 300 करोड़ रुपये के निवेश की पेशकश की है, लेकिन बोली की पूरी रकम 9,650 करोड़ रुपये लेनदारों के पास जाएगी, जिसका दिवालिया कंपनी पर 24,000 करोड़ रुपये बकाया है। रिलायंस कैपिटल की लेनदारों की समिति शुक्रवार को बैठक करेगी जहां हिंदुजा समूह के आला अधिकारी अपनी समाधान योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Also read: अब इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर मिलेगी Tesla की EV बैटरी, दिल्ली-NCR से होगी शुरुआत
रिलायंस कैपिटल के पास रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की 51 फीसदी हिस्सेदारी और रिलायंस निप्पॉन जनरल इंश्योरेंस की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिलायंस सिक्योरिटीज, परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, स्वास्थ्य बीमा कंपनी की हिस्सेदारी के अलावा उसके पास इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज की भी 20 फीसदी हिस्सेदारी है। इनमें से दो बीमा कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं।
हिंदुजा समूह की मौजूदगी वित्तीय सेवा क्षेत्र में इंडसइंड बैंक व हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस (एनबीएफसी) के जरिये है, जिसका स्वामित्व वाहन विनिर्माण कंपनी अशोक लीलैंड के पास है। एकीकृत स्तर पर 31 दिसंबर, 2022 को हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस का AUM 33,353 करोड़ रुपये था, जो मार्च, 2022 में 30,048 करोड़ रुपये रहा था, जिसमें हाउसिंग बिजनेस का हिस्सा 18 फीसदी है।
Also read: Axis Bank Q4 Results: Axis Bank को चौथी तिमाही में 57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
एक बैंकिंग सूत्र ने कहा, अगर सर्वोच्च न्यायालय हिंदुजा के अधिग्रहण को मंजूरी देता है तो यह ग्रुप की मौजूदगी वित्तीय सेवा क्षेत्र में अच्छा खासा बढ़ा देगा।