निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का शुद्ध नुकसान (net loss) मार्च तिमाही में 5,728.42 करोड़ रुपये रहा क्योंकि लेनदार ने सिटी (CitiIndia) के उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण पर कुल 12,490 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जिसमें स्टांप ड्यूटी व सिटी की परिसंपत्तियों पर ऐक्सिस बैंक के मानकों के मुताबिक प्रावधान शामिल है।
Axis Bank ने सिटी रिटेल व वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार का अधिग्रहण 1 मार्च, 2023 को पूरा किया। सिटी सौदे को छोड़ दें तो बैंक का लाभ 65 फीसदी बढ़कर 6,622 करोड़ रुपये बैठता है।
बैंक के एमडी (MD) व सीईओ (CEO) अमिताभ चौधरी ने कहा, सिटीबैंक इंडिया के उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण के साथ हमने 24 लाख नए ग्राहकों और 3,200 कर्मचारियों का ऐक्सिस परिवार में स्वागत किया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 33 फीसदी बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये रही जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.22 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 73 आधार अंक ज्यादा है।
Also read: Wipro Q4 Results: Wipro के मार्च तिमाही के मुनाफे में आई मामूली गिरावट
चौथी तिमाही में आय 24 फीसदी बढ़ी। देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक की कुल जमाएं सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी। बैंक का सकल NPA 80 आधार अंक घटकर 2.02 फीसदी रहा, वहीं शुद्ध एनपीए (Net NPA) 0.39 फीसदी रहा, जो उद्योग के सबसे निचले स्तरों में से एक है। शुद्ध एनपीए में 34 आधार अंकों की गिरावट आई।
निदेशक मंडल ने देसी, विदेशी मुद्रा में ऋण प्रतिभूतियां जारी कर 35,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।