facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

ग्रामीण क्षेत्रों में FMCG की मांग रही धीमी, शहरी क्षेत्रों में कमी और तेज़

मार्च तिमाही में FMCG उद्योग की वृद्धि 11 प्रतिशत, छोटे पैक की ओर बढ़ी उपभोक्ताओं की रुचि

Last Updated- May 08, 2025 | 10:33 PM IST
Reliance's high-margin strategy: Preparation to dominate the chips, namkeen and biscuits market Reliance की हाई-मार्जिन रणनीति: चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बाजार में धाक जमाने की तैयारी

मार्च तिमाही के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता वस्तुओं की मांग धीमी रही। लेकिन शहरी क्षेत्रों के मुकाबले यह वृद्धि चार गुना तेज रही। बाजार अनुसंधान क्षेत्र की कंपनी नीलसनआईक्यू ने आज यह जानकारी दी। ग्रामीण भारत में दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) की मांग मार्च तिमाही के दौरान 8.4 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2024 में यह 9.2 प्रतिशत थी। शहरी मांग में वृद्धि घटकर 2.6 प्रतिशत रह गई जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 4.2 प्रतिशत थी।

मार्च तिमाही के दौरान एफएमसीजी उद्योग की कुल वृद्धि 11 प्रतिशत रही जो मात्रा में 5.1 प्रतिशत और मूल्य में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि से संभव हुई। नीलसनआईक्यू (जिसे पहले नीलसन नाम से जाना जाता था) ने कहा, ‘मात्रा वृद्धि की तुलना में इकाई वृद्धि से पता चलता है कि उपभोक्ताओं की छोटे पैक की ओर रुख बढ़ रहा है।’ एफएमसीजी कंपनियों ने शहरी मांग में मंदी के बारे में बताया है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुधीर सीतापति ने मई की शुरुआत में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि उन्हें उम्मीद है कि शहरी मांग 12 से 18 महीनों में सुधर जाएगी। कंपनियों ने कहा है कि उपभोक्ता छोटे पैक खरीद रहे हैं।

नीलसनआईक्यू इंडिया के प्रमुख (उपभोक्ता सफलता – एफएमसीजी) रूजवेल्ट डिसूजा ने कहा, ‘एफएमसीजी क्षेत्र मिलेजुले संकेत दे रहा है – जहां सभी श्रेणियों में मात्रा वृद्धि धीमी हो रही है, वहीं गैर-खाद्य श्रेणियां अब भी खाद्य श्रेणी से आगे चल रही हैं। कुल मिलाकर महंगाई कम हो रही है, लेकिन खाद्य तेल के अधिक दामों ने मुख्य खाद्य पदार्थों को महंगा बनाया हुआ है।’

First Published - May 8, 2025 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट