facebookmetapixel
Editorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारासंवत 2082 में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट पर करें खरीदारी, तेज उतार-चढ़ाव में सतर्क रहने की सलाहCore sector growth: 8 बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि दर 3% रही, 3 महीने के निचले स्तर पर आईDiwali 2025 Sales: दिवाली पर बना नया कीर्तिमान, बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुंची, बाजार में “वोकल फॉर लोकल” की गूंजRBI की स्टडी में बड़ा खुलासा: तेज लिस्टिंग गेन के बाद गिर रहे हैं SME IPOs, SEBI लाएगी नए नियमअमेरिका के 40% ट्रांस-शिपमेंट टैरिफ से भारत-आसियान पर असर, सेमीकंडक्टर समेत इन सेक्टर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें: मूडीजTata Trust: वेणु श्रीनिवासन आजीवन ट्रस्टी बने, मेहली मिस्त्री पर नजरGold-Silver Price: संवत 2082 के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें ताजा भाव

ग्रामीण क्षेत्रों में FMCG की मांग रही धीमी, शहरी क्षेत्रों में कमी और तेज़

मार्च तिमाही में FMCG उद्योग की वृद्धि 11 प्रतिशत, छोटे पैक की ओर बढ़ी उपभोक्ताओं की रुचि

Last Updated- May 08, 2025 | 10:33 PM IST
Reliance's high-margin strategy: Preparation to dominate the chips, namkeen and biscuits market Reliance की हाई-मार्जिन रणनीति: चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बाजार में धाक जमाने की तैयारी

मार्च तिमाही के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता वस्तुओं की मांग धीमी रही। लेकिन शहरी क्षेत्रों के मुकाबले यह वृद्धि चार गुना तेज रही। बाजार अनुसंधान क्षेत्र की कंपनी नीलसनआईक्यू ने आज यह जानकारी दी। ग्रामीण भारत में दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) की मांग मार्च तिमाही के दौरान 8.4 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2024 में यह 9.2 प्रतिशत थी। शहरी मांग में वृद्धि घटकर 2.6 प्रतिशत रह गई जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 4.2 प्रतिशत थी।

मार्च तिमाही के दौरान एफएमसीजी उद्योग की कुल वृद्धि 11 प्रतिशत रही जो मात्रा में 5.1 प्रतिशत और मूल्य में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि से संभव हुई। नीलसनआईक्यू (जिसे पहले नीलसन नाम से जाना जाता था) ने कहा, ‘मात्रा वृद्धि की तुलना में इकाई वृद्धि से पता चलता है कि उपभोक्ताओं की छोटे पैक की ओर रुख बढ़ रहा है।’ एफएमसीजी कंपनियों ने शहरी मांग में मंदी के बारे में बताया है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुधीर सीतापति ने मई की शुरुआत में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि उन्हें उम्मीद है कि शहरी मांग 12 से 18 महीनों में सुधर जाएगी। कंपनियों ने कहा है कि उपभोक्ता छोटे पैक खरीद रहे हैं।

नीलसनआईक्यू इंडिया के प्रमुख (उपभोक्ता सफलता – एफएमसीजी) रूजवेल्ट डिसूजा ने कहा, ‘एफएमसीजी क्षेत्र मिलेजुले संकेत दे रहा है – जहां सभी श्रेणियों में मात्रा वृद्धि धीमी हो रही है, वहीं गैर-खाद्य श्रेणियां अब भी खाद्य श्रेणी से आगे चल रही हैं। कुल मिलाकर महंगाई कम हो रही है, लेकिन खाद्य तेल के अधिक दामों ने मुख्य खाद्य पदार्थों को महंगा बनाया हुआ है।’

First Published - May 8, 2025 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट