facebookmetapixel
कमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावाUAN याद नहीं है? ऐसे मोबाइल नंबर की मदद से करें अपना EPF बैलेंस चेकयूनिवर्सिटी ऑफ लैंकेस्टर और सरे भारत में खोलेंगे अपना कैंपस, गुजरात और बेंगलुरु को चुनाभारत के अमीरों की दौलत में 9% की गिरावट, चौथे से पांचवें पायदान पर खिसका ये अरबपति, अंबानी अभी भी नंबर 1भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, ₹4200 करोड़ के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षर

एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

दैनिक उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनियों ने अपने तिमाही अपडेट में इस बात का संकेत दिया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उनकी राजस्व वृद्धि मध्य-एकल अंक में रह सकती है

Last Updated- October 08, 2025 | 10:58 PM IST
FMCG

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनियों द्वारा अपने तिमाही अपडेट में दिए संकेत के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में उनकी राजस्व वृद्धि मध्य-एकल अंक में रहने की संभावना है।

अधिकांश कंपनियों ने यह भी बताया कि आपूर्ति श्रृंखला ने नए वस्तु एवं सेवा कर की दरों के कार्यान्वयन से पहले केवल वैसे स्टॉक को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिन श्रेणियों में इसे कम किया गया था।

हालांकि मैरिको एक अपवाद है, जिसने कहा कि मूल्य निर्धारण हस्तक्षेप और मिश्रित सुधार के कारण सालाना आधार पर उसके समेकित राजस्व की वृद्धि 30 के आंकड़े को छू लेगी।

हालांकि, इसने निवेशकों को बताया कि भारतीय कारोबार में इसकी अंतर्निहित बिक्री वृद्धि उच्च एकल अंक के स्तर पर बनी हुई है, लेकिन क्रमिक रूप से इसमें नरमी आने की संभावना है। डाबर इंडिया और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने अपडेट में निवेशकों को बताया कि समेकित राजस्व मध्य एकल-अंक के स्तर पर रहने की संभावना है।

वाटिका तेल बनाने वाली कंपनी ने यह भी कहा कि उसका परिचालन लाभ करीब-करीब राजस्व के अनुरूप ही बढ़ेगा और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि भारत में जीएसटी में बदलाव से लाभप्रदता पर अल्पकालिक प्रभाव पड़ने की आशंका है तथा तिमाही के लिए एबिटा में गिरावट आने की संभावना है।

डाबर इंडिया ने अपने अपडेट में कहा, सरकार का हालिया जीएसटी सुधार सामर्थ्य और क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे सभी श्रेणियों में खपत बढ़ेगी और शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में मांग मजबूत होगी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यह भी कहा कि इस तिमाही पर जीएसटी का अस्थायी प्रभाव पड़ सकता है और उसे उम्मीद है कि उसकी समेकित व्यावसायिक वृद्धि लगभग स्थिर या निचले एकल अंकों में रहेगी। कंपनी ने कहा, यह एक बार का अस्थायी प्रभाव है और हमें नवंबर से कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद है, जो खर्च योग्य बढ़ती आय और हमारे पोर्टफोलियो परिवर्तन के प्रयासों पर आधारित होगी।

First Published - October 8, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट