facebookmetapixel
Gold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमानStocks to Watch today: Cipla से लेकर Tata Steel, Meesho और Shriram Fin तक; आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरनिफ्टी सुस्त, लेकिन ये 3 शेयर दिला सकते हैं मुनाफा- आईटी, फार्मा और एक्सचेंज सेक्टर पर दांव लगाने की सलाह

फिनो पेमेंट्स बैंक के आईपीओ को मिले दो गुना आवेदन

Last Updated- December 11, 2022 | 11:48 PM IST

फिनो पेमेंट्स बैंंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को निवेशकों की सुस्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा और उसे आईपीओ बंद होने के आखिरी दिन महज दो गुना आवेदन मिले। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.65 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 21 फीसदी और खुदरा निवेशकोंं की श्रेणी में महज 6 गुना आवेदन हासिल हुए। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 93 फीसदी आवेदन मिले।
फिनो पेमेंट्स बैंक ने आईपीओ का कीमत दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इस इश्यू में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 900 करोड़ रुपये के शेयर प्रवर्तक फिनो पेटेक की तरफ से हो रहा है। बैंंक इस रकम का इस्तेमाल टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत बनाने में करेगी ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतें पूरी हो।
इस बीच, सिगाची को आईपीओ को 23.12 गुना आवेदन मिले और पीबी फिनटेक व एसजेएस एंटरप्राइजेज को क्रमश: 1.6 गुना व 0.51 गुना आवेदन हासिल हुए। ये तीनों आईपीओ बुधवार को बंद होंगे।    

First Published - November 2, 2021 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट