facebookmetapixel
Gold Card Visa लॉन्च, विदेशी निवेशकों को मिलेगा आसान ग्रीन कार्ड; फीस $1 मिलियन से शुरूSBI से Reliance तक- इन कंपनियों को मिल सकता है कैपेक्स उछाल का सबसे बड़ा फायदा: रिपोर्टआईपीओ से ठीक पहले प्रूडेंशियल का बड़ा मूव, ICICI Pru AMC में बेचीं 4.5% हिस्सेदारीWakefit Innovations IPO का अलॉटमेंट फाइनल! एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेत2026 में कौन सा पोर्टफोलियो देगा 15% रिटर्न? जानें अवेंदुस वेल्थ के CIO सौरभ रुंगटा की खास रायGold and Silver Price Today: चांदी नए शिखर पर, सोना भी हुआ महंगा; देखें MCX पर आज का भावदिसंबर से शुरू नहीं होंगे जीएसटी अपील पंचाट, नियुक्तियों–इंफ्रा में देरीADB ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, कहा- FY26 में अब 7.2% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीअमेरिकी अदालत ने बैजू के खिलाफ 1 अरब डॉलर हर्जाने का आदेश पलटासाल के आखिर तक सब कुछ होगा डिजिटाइज : नेस्ले इंडिया

साल के आखिर तक सब कुछ होगा डिजिटाइज : नेस्ले इंडिया

चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनीष तिवारी ने भारत बहुत जीवंत बाजार है। इसलिए हमें किसी स्टार्ट-अप की तरह सोचना होगा। आज खपत भी बदल गई है।

Last Updated- December 11, 2025 | 8:56 AM IST
Nestle India

मैगी नूडल्स और किटकैट चॉकलेट बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया में एक दशक बाद शीर्ष प्रबंधन में बदलाव हुआ है। चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनीष तिवारी ने अक्षरा श्रीवास्तव से बातचीत में दैनिक उपभोक्ता वस्तु कंपनी (FMCG) के प्रति अपने नजरिये, बदलाव लाने के बारे में और कंपनी की नई वृद्धि योजनाओं के बारे में बताया। प्रमुख अंश …

आपने लगभग एक दशक तक एमेजॉन में काम करने के बाद एफएमसीजी की दुनिया में वापसी की है। यूनिलीवर में आपके समय से अब तक महौल में क्या बदलाव आया है?

मैंने लगभग पूरा पिछला दशक डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांडों को देखते हुए बिताया है। 15 साल पहले पांच साल में ही कोई राष्ट्रीय ब्रांड बनाना असंभव होता। वितरण बहुत बड़ा काम था और ब्रांड जागरुकता बहुत बड़ी और महंगी थी। ब्रांड इलाके, शहर या राज्य में तो मशहूर हो सकते थे, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर उतने नहीं। हालांकि अब ऐसा नहीं है। भारत बहुत जीवंत बाजार है। इसलिए हमें किसी स्टार्ट-अप की तरह सोचना होगा। आज खपत भी बदल गई है। जरूरी नहीं है कि परिवार एक ही ब्रांड पर टिके रहें। इसके बजाय प्रत्येक सदस्य एक ही चीज के लिए एक अलग उत्पाद का उपयोग करता है, चाहे वह शैम्पू हो या नूडल्स। उपभोक्ता अब अधिक जागरूक हैं और उनके पास अधिक पैसा है।

आप इस माहौल में आगे बढ़ने के लिए कैसे काम कर रहे हैं? क्या इसका मतलब ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स पर अधिक ध्यान देना है?

एमेजॉन में मैंने जो बड़ी बात सीखी, वह यह है कि तकनीक हमें कितनी तेज और अधिक दक्ष बनने में मदद कर सकती है। हम ब्रांडों के मालिक हैं और बाजार तक जाने वाला जो भी मार्ग सामने हो, उसके जरिये अपने उपभोक्ताओं को आपूर्ति करनी चाहिए। क्विक कॉमर्स कंपनियों ने उपभोक्ता अंतर को पूरा करने के लिए काफी नवाचार किया है और इसकी हमारे प्रीमियमाइजेशन एजेंडा में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका है। बाहर से सीखना और उसे भीतर लागू करना बहुत महत्त्वपूर्ण है।

आपने तकनीक का अधिक प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने का उल्लेख किया। इससे नेस्ले इंडिया को किस तरह मदद मिलेगी?

मैंने तकनीक के मोर्चे पर बहुत सारे बदलाव किए हैं और कंपनी में काम करने वाले 8,629 लोग भी तकनीक अपनाने के लिए मुक्त हैं। इसी से हमें ब्रांडों पर अधिक निवेश करने, ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने और हमारे प्रीमियम उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा मिलेगी। साल के अंत तक हम आपूर्ति योजना से लेकर वितरण तक सबको पूरी तरह डिजिटाइज कर देंगे। जो कुछ भी बेचा जाता है, उसे फैक्ट्री प्लानिंग, प्रोडक्शन प्लानिंग और रॉ मटेरियल सोर्सिंग के लिए एक फोरकास्टिंग मॉडल में बनाने के लिए मशीनें संभाल लेंगी।

First Published - December 11, 2025 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट