कर्ज समाधान योजना के क्रियान्वयन के बाद एस्सार ऑयल ऐंड गैस एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रोडक्शन लिमिटेड (EOGEPL) ने 1,200 करोड़ रुपये तक के पूंजीगत खर्च का खाका खींचा है और यह खर्च वित्त वर्ष 27 तक चलेगा।
पूंजीगत खर्च के तहत कंपनी ने अपारंपरिक हाइड्रोकार्बन (UHC) पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 27 तक रानीगंज ब्लॉक में 210 नए कुएं की ड्रिलिंग और 348 मौजूदा कुओं का रीफ्रेक्शन शामिल है।
दिसंबर 2022 में समाधान योजना के क्रियान्वयन के बाद कंपनी पिछली दो तिमाही में (मार्च तक) कर्ज का पुनर्भुगतान कर रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी के पास 31 मार्च तक करीब 123 करोड़ रुपये की नकदी व तरल निवेश था।
केयर ने कंपनी के लिए लंबी अवधि की बैंक फैसिलिटी को बीबीबी प्लस की रेटिंग दी है। कंपनी के पास भारत में दो परिसंपत्ति ब्लॉक है, जिसके नाम हैं रानीगंज ब्लॉक व मेहसाना ब्लॉक। रानीगंज ब्लॉक कुल आय में खासा योगदान करता है। रानीगंज सीबीएम ब्लॉक जुलाई 2002 से है, जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में है।