Alaska Airlines and DGCA: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को भारतीय विमानन कंपनियों को कहा कि वे ऐहतियाती कदम के तौर पर बी 737-8 मैक्स विमानों के आपात दरवाजों की तत्काल जांच करें। अलास्का एयरलाइंस के विमान के आपात दरवाजे में गड़बड़ी के बाद डीजीसीए ने यह कदम उठाया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और आकाश एयर के बेड़े में बी 737-8 मैक्स विमान हैं।
Alaska Airlines के बी737-9 मैक्स विमान का आपातकालीन निकासी दरवाजा शुक्रवार शाम विमान के उड़ान भरने के ठीक बाद हवा में उड़ गया। यह उड़ान पोर्टलैंड से ओरेगन ओंटारिया होते हुए कैलिफॉर्निया जा रही थी। इसके बाद विमान की पोर्टलैंड में इमजरेंसी लैंडिंग कराई गई।
चूंकि कैबिन में दबाव अचानक कम हो गया। लिहाजा कुछ यात्रियों ने बताया कि उनके फोन हाथ से छूटकर गिर पड़े। विमान ने सुरक्षित तरीके से पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर लैंडिंग की और 171 यात्री व छह क्रू सदस्य सुरक्षित रहे।
डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि अलास्का एयरलाइंस की बोइंग 737-9 मैक्स विमान में इस गड़बड़ी के बाद बोइंग से अब तक कोई इनपुट या दिशानिर्देश नहीं मिले हैं। किसी भी भारतीय ऑपरेटर के बेड़े में बोइंग 737-9 मैक्स विमान नहीं हैं। हालांकि नियामक ने ऐहतियात के तौर पर सभी भारतीय विमानन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने बोइंग 737-8 मैक्स के आपातकालीन निकासी दरवाजे की तत्काल जांच करें।