facebookmetapixel
Stock Market Today: अमेरिका-चीन तनाव में कमी और Q2 नतीजों के बीच बाजार की शांत शुरुआत की संभावनाStocks to Watch today: स्विगी, रिलायंस और TCS के नतीजे करेंगे सेंटीमेंट तय – जानिए कौन से स्टॉक्स पर रहेंगी नजरेंLenskart ने IPO से पहले 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाएBFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्य

Alaska Airlines दुर्घटना के बाद DGCA का आदेश, विमानों के द्वार की जांच करें कंपनियां

अलास्का एयरलाइंस के बी737-9 मैक्स विमान का आपातकालीन निकासी दरवाजा शुक्रवार शाम विमान के उड़ान भरने के ठीक बाद हवा में उड़ गया।

Last Updated- January 07, 2024 | 10:09 PM IST
air passenger

Alaska Airlines and DGCA: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को भारतीय विमानन कंपनियों को कहा कि वे ऐहतियाती कदम के तौर पर बी 737-8 मैक्स विमानों के आपात दरवाजों की तत्काल जांच करें। अलास्का एयरलाइंस के विमान के आपात दरवाजे में गड़बड़ी के बाद डीजीसीए ने यह कदम उठाया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और आकाश एयर के बेड़े में बी 737-8 मैक्स विमान हैं।

Alaska Airlines के बी737-9 मैक्स विमान का आपातकालीन निकासी दरवाजा शुक्रवार शाम विमान के उड़ान भरने के ठीक बाद हवा में उड़ गया। यह उड़ान पोर्टलैंड से ओरेगन ओंटारिया होते हुए कैलिफॉर्निया जा रही थी। इसके बाद विमान की पोर्टलैंड में इमजरेंसी लैंडिंग कराई गई।

चूंकि कैबिन में दबाव अचानक कम हो गया। लिहाजा कुछ यात्रियों ने बताया कि उनके फोन हाथ से छूटकर गिर पड़े। विमान ने सुरक्षित तरीके से पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर लैंडिंग की और 171 यात्री व छह क्रू सदस्य सुरक्षित रहे।

Also read: Tamil Nadu Global Investors Meet: रिलायंस निवेश को लेकर प्रतिबद्ध, अगले सप्ताह खुलेगा डेटा सेंटर- मुकेश अंबानी

डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि अलास्का एयरलाइंस की बोइंग 737-9 मैक्स विमान में इस गड़बड़ी के बाद बोइंग से अब तक कोई इनपुट या दिशानिर्देश नहीं मिले हैं। किसी भी भारतीय ऑपरेटर के बेड़े में बोइंग 737-9 मैक्स विमान नहीं हैं। हालांकि नियामक ने ऐहतियात के तौर पर सभी भारतीय विमानन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने बोइंग 737-8 मैक्स के आपातकालीन निकासी दरवाजे की तत्काल जांच करें।

First Published - January 7, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट