facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

गर्मियों में FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बढ़ेगी मांग, बीयर कंपनियां कर रहीं बेसब्री से इंतजार

एयर कंडीशनर बाजार में अग्रणी कंपनी वोल्टास के प्रवक्ता ने कहा कि उद्योग को इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में बिक्री दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद है।

Last Updated- April 04, 2024 | 11:03 PM IST
Improved supply chains for consumer durables firms

मौसम विभाग ने इस हफ्ते की शुरुआत में अनुमान लगाया कि अप्रैल से जून के दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और दक्षिणी प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्वी भारत तथा उत्तर-प​श्चिम के मैदानी इलाकों में लू सामान्य से अधिक दिनों तक सताएगी।

इस भविष्यवाणी से एफएमसीजी (रोजाना उपयोग की चीजें) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के आला अधिकारी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें गर्मी में इस साल अपने उत्पादों की मांग जबरदस्त तरीके से बढ़ने की उम्मीद हो गई है। पिछले साल बेमौसम बारिश के कारण इनकी बिक्री फीकी पड़ गई थी।

एयर कंडीशनर बाजार में अग्रणी कंपनी वोल्टास के प्रवक्ता ने कहा कि उद्योग को इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में बिक्री दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘गर्मियों के मौसम से हमें बहुत उम्मीद है और एसी की बिक्री में अच्छे इजाफे के आसार हैं। बढ़ी मांग पूरी करने के लिए हम पहले से ही तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि छोटे-मझोले बाजारों से ज्यादा कारोबार आने की उम्मीद है। कंपनी बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चार कारखानों में उत्पादन बढ़ा रही है।

वोल्टास, हायर आदि कंपनियों के लिए ठेके पर एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी ईपैक ड्यूरेबल ने उम्मीद जताई कि मई के बाद भी लू चलती रही तो इस साल बिक्री 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकती है।

ईपैक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) अजय डीडी सिंघनिया ने कहा, ‘पिछले साल 1 करोड़ एयर कंडीशनर बिके थे। इस साल उद्योग को 1.15 करोड़ एसी बिकने की उम्मीद है। हमारे पास भारी ऑर्डर हैं और बढ़ी मांग पूरी करने के लिए हम 100 फीसदी क्षमता के साथ उत्पादन कर रहे हैं।’ कंपनी ने आज रूम कूलर सेगमेंट में भी उतरने की घोषणा की। इस क्षेत्र में कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक 250 से 300 करोड़ रुपये कारोबार की उम्मीद कर रही है।

शीतलपेय कंपनी कोका कोला भी गर्मियों में बिक्री की बढ़ी मांग पूरी करने के लिए अपना वितरण नेटवर्क बढ़ा रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत में हम हमेशा बाजार के बदलते चलन और ग्राहकों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हैं। गर्मियों का मौसम आ रहा है और हम अपने ग्राहकों के साथ जुड़े रहने तथा गर्मियों के लिहाज से अहम वितरण में विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं।’

बिसलेरी को भी गर्मियों में बोतलबंद पानी तथा फिजी ड्रिंक्स की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। बिसलेरी इंटरनैशनल के सीईओ ऐंजलो जॉर्ज ने कहा, ‘फिजी ड्रिंक्स की अच्छी मांग को देखते हुए हमने लेमनाटा, पॉप, रेव तथा स्पाइसी जीरा के उत्पादन के लिए नई इकाइयां जोड़ी हैं। हमने नए शहरों में अपनी ई-कॉमर्स सेवा भी बढ़ाई है।’

आइसक्रीम कंपनियों को भी गर्मी बढ़ने का बेसब्री से इंतजार है। बास्किन रॉबिन्स इंडिया ब्रांड से आइसक्रीम बेचने वाली ग्रैविस फूड्स के सीईओ मोहित खट्टर ने कहा, ‘मार्च में बिक्री बढ़ने से हम उत्साहित हैं और गर्मियों का मौसम लंबा होने से बिक्री और बढ़ने के आसार हैं। इस साल गर्मियों में बिक्री 15 से 20 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। पिछले कुछ वर्षों में हमारी वृद्धि उद्योग की तुलना में ज्यादा रही है।’

बीयर कंपनियां भी बिक्री बढ़ाने के लिए गर्मियों के मौसम पर दांव लगा रही हैं। किंगफिशर बीयर बनाने वाली यूनाइटेड ब्रुअरीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ विवेक गुप्ता ने कहा, ‘बीयर श्रेणी में बिक्री मझोले एक अंक में बढ़ रही है और यह रुझान आगे भी बना रह सकता है। पिछली कुछ तिमाही में हमारी बिक्री उच्च एक अंक में बढ़ी है।’

लोन वुल्फ के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अतुल कुमार सिंह ने कहा, ‘इस साल खास तौर पर अप्रैल-जून तिमाही में हम मांग में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में करीब दोगुनी रहेगी।’ हालांकि आम चुनाव के कारण चुनावी आचार संहिता लागू होने से कंपनी को थोक बिक्री 10 से 15 फीसदी कम रहने का अंदेशा है लेकिन खुदरा बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सौंदर्य प्रसाधन कंपनियों को भी गर्मियों में सनस्क्रीन और डिऑडरेंट की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। वाइल्ड स्टोन ब्रांड से डिऑडरेंट बनाने वाली मैक्नरो में कारोबार विकास के प्रमुख अंकित डागा ने कहा , ‘पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में करीब 20 फीसदी इजाफा हुआ है और इस साल डिऑडरेंट की बिक्री 18 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।’

स्किनकेयर कंपनी रीइक्वल इस साल 60 से 70 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रही है। कंपनी के संस्थापक और निदेशक विपुल गुप्ता ने कहा, ‘स्किनकेयर के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण भारत में हर आयु वर्ग के बीच सन केयर उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है।’

ऑनलाइन फर्म मिंत्रा में सौंदर्य और पर्सनल केयर के प्रमुख एवं वरिष्ठ निदेशक अनमोल सिक्का ने कहा, ‘गर्मियों में डिऑडरेंट, सनस्क्रीन, एक्वा परफ्यूम और मेंथॉल वाले शैंपू की मांग में खासी तेजी आने की उम्मीद है।’

First Published - April 4, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट